लखनऊ. lucknow education news : नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज लखनऊ के सेवानिवृत्त प्रवक्ता जिला संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष सी०पी०मिश्र का आकस्मिक निधन हो गया. स्वर्गीय सी०पी०मिश्र के निधन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/ प्रवक्ता एवं संरक्षक डा०आर०पी०मिश्र ( Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow ) , जिलाध्यक्ष डा०आर०के० त्रिवेदी ,प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा सहित जनपद के सभी पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इसे अपूरणीय क्षति बताया है।
lucknow education news : डा०आर०पी० मिश्र ( Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow ) ने कहा संगठन ने एक जुझारू और सक्रिय कार्यकर्ता खो दिया है,जिसकी क्षति पूर्ति होना असंभव है ।अंत में संवेदना व्यक्त करते हुए स्वर्गीय सी०पी ०मिश्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे । ओम शांति* शांति!
साथी शिक्षकों ने व्यक्त किया दुख
नवजीवन इन्टर कालेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता सी पी मिश्र जी अब हमारे बीच नहीं रहे. मिश्र जी बड़े ही विनोदी स्वभाव के सरल ह्रदय, स्पष्ट वादी, संघर्ष शील, उदार हृदय, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे, शिक्षा जगत के लिए आपूरणीय है ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
– के डी शुक्ल डी ए वी कालेज
अत्यन्त दुःखद समाचार
lucknow education news नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज, लखनऊ से सेवानिवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता व जिला संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष, श्री सी०पी०मिश्र जी, अब हमारे बीच नही रहे। यह शिक्षक संगठन व समाज की अपूर्णीय क्षति है।
श्री सी०पी०मिश्र जी बहुत ही सहज,सरल,संघर्षशील,मिलनसार,विनोदी स्वभाव व निरोगी काया के व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। मै सन् 1971 में शिक्षा ग्रहण करने, नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज लखनऊ गया था, तब से गुरू जी ( श्री सी०पी०मिश्र जी) का आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। मै इस हृदयविदारक दुःखद समाचार से बहुत ही स्तब्ध हूॅ, मगर होनी को कौन टाल सकता है ? अब तो उनके द्वारा दी गयी शिक्षा, संदेश तथा संस्मरण ही शेष हैं।
मुझे याद है कि सी०पी०मिश्र जी ने सदैव शिक्षक संगठन व समाज के उन्नयन हेतु अपने अमूल्य समय का अभिदान किया है तथा अपनी ऊर्जा से अनवरत, आजीवन अभिसिंन्चित किया है।
मै अकालपुरूष परमेश्वर से विनती करता हूॅ कि दिवंगत आत्मा को चिरशान्ति,मोक्ष तथा शोक संतृप्त परिवार को इस असीम विषम वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अश्रुपूरित भावभीनी विनम्र श्रद्धान्जलि! ओम शान्ति! ओम शान्ति !!
-के0पी0 वर्मा,
पूर्व कोषाध्यक्ष,
उ0प्र0मा0शिक्षक संघ,
जनपद लखनऊ।