Breaking News

Chhattisgarh education News : शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरकंडा बिलासपुर में बिल्हा ब्लॉक में विकासखंड स्तरीय FLN-TLM मेला का आयोजन

  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक  शैलेष पाण्डेय विशिष्ट अतिथि  प्रमोद नायक , 
  • विजय केशरवानी , अभयनारायण रॉय, राजेन्द्र साहू (डब्बू)  एवं  रामा बघेल उपस्थित रहे। 

बिलासपुर.  chhattisgarh education news शासकी य कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरकंडा बिलासपुर में बिल्हा ब्लॉक में विकासखंड स्तरीय FLN-TLM मेला का आयोजन किया गया ।जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियो के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें शहरी क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर शासकीय प्राथमिक शाला चुहचुहियापारा को प्रथम स्थान एवं शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा को दूसरा स्थान साथ ही प्राथमिक शाला नवीन सिरगिट्टी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ॰  इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिंगियाडीह को प्रथम स्थान एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सरकंडा को दूसरा स्थान साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिफरा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया संकुल कन्या बिल्हा प्रथम स्थान पर एवं द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला नयापारा संकुल गोंदईया पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी संकुल पासीद प्रथम स्थान पर एवं द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला बिटकुली (द) संकुल बिटकुली रहे । सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सम्मानीय बिलासपुर नगर विधायक माननीय श्री – शैलेष पांडेय जी के करकमलों से पुरस्कार , मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि  प्रमोद नायक ,  विजय केशरवानी , अभयनारायण रॉय, राजेन्द्र साहू (डब्बू)  एवं  रामा बघेल उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संयोजन रघुवीरसिंह राठौर(बी.ई.ओ.)  देवी चंद्राकर (बी.आर.सी. बिल्हा ग्रामीण ) एवं क्रांति साहू जी ( यू.आर.सी. शहरी ) गायत्री तिवारी जी ( प्राचार्य ) के कुशल नेतृत्व में हुआ । तथा मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन  सश्मिता शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार पांडेय, ड़ी.पी.कश्यप, राजेश कौशिक, केशव वर्मा, सुशील कैवर्त, जिलानी , ज्ञानेंद्र राय सर, कुशवाहा सर, प्रमोद कौशिक, आशीष वर्मा, प्रेमेन्द्र सिंह सर, राकेश मौर्य सर, शहाबुद्दीन सर ,मनोज ठाकुर सर और समस्त सीएसी साथी ने अपना बहुमुल्य समय दिये। इसके अतिरिक्त बिल्हा ब्लॉक के प्रा.शाला और पूर्व मा, शाला के समस्त गणित,हिन्दी के प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech