Breaking News

LKO News : शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज मुक्त कराओ अभियान की शुरुआत

  • 21 अप्रैल को शहीद स्मारक स्थल से मण्डलायुक्त, लखनऊ कार्यालय तक शान्ति मार्च
  • प्रेस वार्ता में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र ने प्रेसवार्ता में बताया

लखनऊ.  क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज की लगभग 30 हजार करोड़ की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले शिक्षा माफियाओं के विरूद्व दर्ज प्राथमिक सूचना रिर्पोर्टो (एफ0आई0आर0) पर तथा मुख्यमंत्री के निर्देश पर मण्डलायुक्त लखनऊ द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति से करायी गई जांच की रिर्पोट पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किए जाने आदि मांगों को लेकर ‘‘शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज मुक्त कराओ अभियान‘‘ के पहले चरण में 0 21 अप्रैल, 2022 को लखनऊ किश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी तथा जिला संगठन के पदाधिकारी संयुक्त रूप से शहीद स्मारक स्थल से मण्डलायुक्त कार्यालय तक सायं 04.30 बजे शान्ति मार्च निकालेंगे।


उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने जिला संगठन के कार्यालय उदयाचल (क्वींस कालेज कैम्पस) वाला कदर रोड, लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है किन्तु आश्चर्य है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ किश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज की लगभग लगभग 30 हजार करोड़ की सम्पत्ति पर शिक्षा माफियाओं और डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फण्ड एण्ड सोसाइटीज की सांठ-गांठ से फर्जीवाड़ा कर कब्जा कर लिया गया है किन्तु उस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

शिक्षा माफियाओं का प्रभाव

शिक्षा माफियाओं का प्रभाव इतना है कि पुलिस में लगभग 09 माह पूर्व एफ0आई0आर0 दर्ज होने तथा लगभग 06 माह पूर्व मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मण्डलायुक्त, लखनऊ को दिए गए निर्देश के बावजूद शासन/विभाग स्तर से कोई कार्यवाही नही की गई है। इतना ही नही किश्चियन कालेज में विद्यालय एवं शासन द्वारा बर्खास्त फर्जी प्रधानाचार्य रोहित स्प्रिंग द्वारा छात्रों से हजारों रूपये की अवैध फीस की वसूली की शिकायतो पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है और विद्यालय के शिक्षको एवं कर्मचारियों को नियमानुसार पूर्ण वेतन एवं वेतनवृद्वि आदि का लगभग 09 माह से भुगतान नही किया जा रहा है। जिससे बाध्य होकर जिला संगठन चरणबद्व आन्दोलन के लिए विवश है।

आज तक कोई कार्यवाही नही की गई
शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षा माफियाओं एवं डिप्टी रजिस्ट्रार चिटस फण्ड एवं सोसाइटीज, विनय कुमार श्रीवास्तव की सांठ-गांठ से फर्जी अभिलेखों के आधार पर लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या अर्णिमा रिसाल सिंह को लखनऊ किश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज का प्रबन्धक बना दिया गया जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक ने मान्य नही किया। इसके बावजूद तथाकथित प्रबन्धक अर्णिमा रिसाल सिंह और उनके साथ गुण्डे और माफियाओं ने दिन दहाडे़ विधिक प्रबन्धक डा0 (प्रो0) आर0आर लायल के कमरें का ताला तोडकर महत्वपूर्ण अभिलेख उठा ले गए और विद्यालय में कब्जा कर लिया जिसके विरूद्व विद्यालय के विधिक प्रबन्धक डा0 प्रो0 आर0आर0 लायल ने दि0 04.08.2021 को वजीरगंज थाने में धारा 395 डकैती की रिपोर्ट सं0 251 दर्ज कराई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई।
दूसरी एफ0आई0आर – तथाकथित प्रबन्धक अणि्र्ामा रिसाल सिंह एवं शिक्षा माफियाओं ने सेन्टीनियल इण्टर कालेज, जो यू0पी0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त है तथा मान्यता के समय सम्पूर्ण भूमि, खेल का मैदान एवं भवन माध्यमिक शिक्षा परिषद में बन्धक है, पर जबरिया कब्जा कर उससे अनियमित रूप से बिना मान्यता के मैथाडिस्ट हाई स्कूल खोल दिया और खेल के मैदान में व्यवसायिक उपयोग के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके विरूद्व विद्यालय के विधिक प्रबन्धक डा0 (प्रो0) आर0आर0 लायल ने दिंनाक 29 मार्च, 2022 को थाना वजीरगंज में धारा 420,467,468,471, 447,427 एवं 120 बी के अन्तगर्त एफ0आई0आर0 सं0 0078 दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
तीसरी एफ0आई0आर – विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आजाद मसीह ने दि0 25.09.2021 को वजीरगंज थाने में धारा 147,504,506,427,332,353 एवं 452 में एफ0आई0आर सं0 0313 दर्ज कराई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
चौथी एफ0आई0आर – विद्यालय के प्रबन्धक डा0 (प्रो0) आर0आर0 लायल ने दिनांक 23.04.2017 को रोहित स्प्रिंग के विरूद्व थाना वजीरगंज में एफ0आई0आर0 सं0 0199 की धारा 409 में दर्ज कराई, अभी तक कोई कार्यवाही नही।
पांचवी एफ0आई0आर – लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा0 एल्विन दाउद ने दि0 13.07.2021 को वजीरगंज थाने में धारा 419,420,467,468 एवं 471 में एफ0आई0आर0 सं0 0216 दर्ज कराई किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।
छठी एफ0आई0आर – लखनऊ क्रिश्चियन कालेज की प्रबन्ध समिति के सदस्य माइकल पाल ने कैसरबाग थाने में दि0 18.01.2022 को धारा 418,468 एवं 489 में एफ0आई0आर सं0 016 दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिला संगठन एवं विद्यालय के विधिक प्रबन्धक के ज्ञापनों का संज्ञान लेते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त, लखनऊ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। मण्डलायुक्त लखनऊ ने दि 14 अक्टूबर, 2021 को संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दो दिवसों में आख्या मांगी थी किन्तु संयुक्त शिक्षा निदेशक ने लगभग 05 माह में मण्डलायुक्त को जांच रिपोर्ट प्रेषित की । लगभग एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई है।
विद्यालय एवं शासन द्वारा बर्खास्त फर्जी प्रधानाचार्य रोहित स्प्रिंग के द्वारा क्रिश्चियन कालेज के छात्रों से रू 3000/- की अवैध वसूली की जा रही है। छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।
लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचरियों को जून माह का जुलाई से अब तक जून माह के बराबर ही वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जब कि 01 जुलाई, 2021 से बढ़ा हुआ 14 प्रतिशत डी0ए0 तथा पहली जुलाई, 2021 से वेतन वृद्वि आदि का भुगतान नही हो पा रहा है। विद्यालयों में शिक्षा माफियाओं के कब्जे के कारण विधिवत विद्यालयों का संचालन भी गत जुलाई माह से अवरूद्व है।
विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो तथा जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य उच्चधिकारियों को दि0 14 फरवरी, 2022 को पूर्ण वेतन का भुगतान 01 जुलाई, 2021 से वेतन वृद्वि एवं अन्य मागों से युक्त ज्ञापन प्रेषित किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है।

मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी लखनऊ आदि को ज्ञापन प्रेषित
शिक्षक नेताओं ने बताया कि दि0 21 अप्रैल को प्रस्तावित शान्ति मार्च के पूर्व जिला संगठन द्वारा प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री, मा0 माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव माघ्यमिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक, मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी लखनऊ आदि को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की जाएगी और अगर प्रभावी कार्यवाही नही होती है तो शान्ति मार्च के साथ संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा।
आज की प्रेस वार्ता में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला मंत्री महेश चन्द्र, सलाहाकार मण्डल को संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, संरक्षण समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, राज्य परिषद सदस्य अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रभारी डा0 सुशील त्रिपाठी, लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कालेज के आजाद मसीह, सुमित अजय दास, आशीष मून पंत, आजाद मसीह नाथ, सेन्टीनियल इण्टर कालेज के स्वप्निल वाटसन, क्रिश्चियन कालेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन के प्राचार्य जे0जे0 जोजफ आदि उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech