- संकुल प्राचार्य डॉ. मोहनलाल पटेल संकुल राजेंद्र नगर , शैक्षिक समन्वयक सुनील पांडे, ज्ञानेंद्र राय , विकास साहू, प्रमोद कौशिक , प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को प्रेरित किया.
बिलासपुर , 21 दिसम्बर ,campussamachar.com, संकुल प्राचार्य (प्रभारी) तिफरा के अपार (APAAR ID Card ) आईडी जोन क्लब तिफरा प्रभारी ऑनलाइन और प्रत्यक्ष संकुल प्राचार्य डॉ. मोहनलाल पटेल संकुल राजेंद्र नगर , शैक्षिक समन्वयक सुनील पांडे, ज्ञानेंद्र राय , विकास साहू, प्रमोद कौशिक , प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को प्रेरित किया . डॉक्टर विश्वनाथ कश्यप सर प्रशिक्षण का किया ऑनलाइन माध्यम से शिक्षको से प्रशिक्षण के बारे में किया चर्चा डॉक्टर मोहनलाल पटेल ने प्रशिक्षण का किया ऑनलाइन दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश
APAAR ID Card : जोन स्तरीय जोन् क्रमांक 01तिफरा में आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में दिवस लक्ष्य पर बारे में चर्चा परिचर्चा के बीच के जोन क्लब प्रभारी डॉ विश्वनाथ कश्यप और निखिल कौशिक प्रशिक्षण प्रातः 11.00 बजे ऑनलाइन गूगल मीट वीडियो कॉल से उपस्थिति पश्चात प्रशिक्षण अवधि में 35 उपस्थित होते हुए कुल लक्ष्य शिक्षको में से उपस्थित प्रशिक्षार्थी शिक्षको के बीच डॉ विश्वनाथ कश्यप के द्वारा प्रशिक्षार्थी शिक्षको को संबोधित करते हुए बेहतर तरीके से समझ के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपार id (APAAR ID Card ) को विद्यालयो तक लेकर जाने की बात कही.
APAAR ID Card : प्रशिक्षार्थियों प्रधान पाठक, शिक्षको द्वारा उनके विचार को विद्यालय तक ले जाने बात कही गई. इस अवसर पर जोन क्लब इस स्त्रोत समन्वयक ने प्रशिक्षण को तय समय अनुसार बेहतर करने की बात कही , इस दिवस में अपार (APAAR ID Card ) की शाम 5:00 बजे तक रिपोर्ट करने को भी सभी संकुल प्रभारी सीएसी रिपोर्टिंग करने का आग्रह की CAC और इस प्रशिक्षण जोन क्लब तिफरा के अंतर्गत आने वाले सभी सीएसी जुड़े एवं कंप्यूटर टेक्निकल एक्सपर्ट श्री निखिल कौशिक बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण दिया सब्जी प्रधान पाठक शिक्षक -शिक्षिकाए उपस्थित रहे .