Breaking News

bilaspur school news : संकुल प्राचार्य तिफरा डॉ विश्वनाथ कश्यप ने कार्यभार ग्रहण करते ही किया स्कूलों का निरीक्षण

  • संकुल प्राचार्य डॉक्टर  विश्वनाथ कश्यप  के दिशा निर्देश में बैठक हुई . 

बिलासपुर,  28 नवम्बर 2024campussamachar.com, संकुल प्राचार्य डॉ विश्वनाथ कश्यप ने कार्यभार ग्रहण करते ही संकुल के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता ,शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने सहित शौचालय सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। सीएसी सुनील पांडेय ने बताया कि तिफरा प्राचार्य ने शिक्षक दैनंदिनि का अवलोकन किया। शैक्षणिक स्टाफ व प्रधानपाठकों की बैठक कर व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए। शासकीय प्राथमिक शाला यदुनंदन नगर व प्रा शा परसदा में मेनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन देने निर्देश दिए गये ।


 संकुल स्तरीय प्रधान पाठको की बैठक

विभागीय योजनाओं और दिशा निर्देशों के परिपालन में शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक स्तर के प्रधान पाठको का (संकुल) स्तरीय बैठक का आयोजन 28 नवम्बर 2024 को प्रातः 12.बजे सेजेश तिफरा में संकुल प्राचार्य डॉक्टर  विश्वनाथ कश्यप  के दिशा निर्देश में बैठक का आयोजन रखा गया था| बैठक में संकुल केंद्र तिफरा के समस्त प्रधान पाठक उपस्थित थे|

बैठक में चर्चा बिंदु

1️⃣ संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के जिला स्तरीय बैठक के दिशा निर्देश विषयक

2️⃣अपार आई डी विषयक

3️⃣परख सर्वे विषयक

4️⃣तिमाही आंकलन/मूल्यांकन और रजिस्टर संधारण विषयक

5️⃣FLN गतिविधि और आंकलन विषयक

6️⃣ शिक्षक डायरी और बैगलेश डे विषयक

7️⃣ऑनलाइन आवेदन विषयक

8️⃣शिक्षण विवरण एवम पाठ्यक्रम पूर्णता विषयक

9️⃣मध्यान्ह भोजन संचालन विषयक पर विशेष जोर देते हुए सभी प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया सभी विद्यालयों में मीनू के आधार पर मध्यान भोजन बनवाया जाए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देवे

1️⃣0️⃣ संस्था प्रमुख की डायरी, और प्रार्थना के प्रत्येक विद्यालय की फोटोग्राफ्स सभी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ  विद्यालय संचालन अवधि में शासकीय कार्यो में भ्रमण पंजी संधारण विषयक  इस बैठक में संकुल स्तरीय बैठक में संकुल प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ कश्यप व्याख्याता आर के दुबे संकुल शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ शिक्षक  रंजीत बनर्जी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल कौशिक आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : bilaspur school news : खुशी से झूम उठी माताएं, शासकीय प्राथमिक शाला लोधीपारा में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न  

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech