- संस्था प्रमुख के मार्गदर्शन में संस्था की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा पालकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया .
बिलासपुर, 28 नवम्बर 2024campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला लोधीपारा हमेशा से नवाचारी गतिविधियों के लिए चर्चाओं का विषय रहा है यहां के प्रधान पाठक श्री सुभाष चंद्र सिंह तथा शिक्षकों के सहयोग से आज पालक शिक्षक बैठक का आयोजन शाला प्रांगण में हुआ मातृशक्तियों के उत्साहवर्धन हेतु तथा पालकों को शाला से जोड़े रखने हेतु संस्था प्रमुख के मार्गदर्शन में संस्था की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा पालकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया .
इन खेलों के अंतर्गत कुर्सी दौड़ , बॉटल दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, गिलास दौड़ आदि खेल पालकों ने खेला । खेल में शामिल प्रतिभागियों को संस्था प्रमुख के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया.
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312