Breaking News

Bilaspur school News : राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में जनपद प्राथमिक शाला जलसों की प्रतिभावान छात्रा रीना कौशिक ने बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया

 

 

बिलासपुर , 25 अक्तूबर , campussamachar.com, एसीईआरटी एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मैं नहीं शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार एवं बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने हेतु राज्य में पठन अभियान दिनांक 2  सितम्बर 2024 से 18 अक्तूबर 2024 तक “रीडिंग कैंपेन” आयोजित किया गया।

इस अभियान के माध्यम से राज्य के सभी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ रोचक सीखने की गतिविधियां शिक्षक समुदाय और बच्चों का एक साथ कहानी सुनना और सुनाना, पढ़ने और लिखने की गतिविधियों का प्रदर्शन करना प्रतिदिन पढ़ने (रीडिंग पीरियड) हेतु समय निर्धारित करना पुस्तकालय की पुस्तक से कहानी पढ़ना, कहानी से संबंधित अपने विचार लिखना ऑनलाइन और ऑफलाइन पठन सामग्री का उपयोग करना आदि गतिविधियां शामिल की गईं थीं।

Bilaspur l News : इस अभियान के समापन हेतु राज्य स्तरीय पठन महोत्सव Sylhet 23  अक्तूबर  2024 को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में संपन्न हुआ। इसी तारतम्य में राज्य स्तरीय पठान महोत्सव कार्यक्रम हेतु Sabh प्राथमिक शाला जलसों विकासखंड बिल्हा ग्रामीण की होनहार छात्रा कुमारी रीना कौशिक संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें शिक्षक बालक और पालक को कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया। एनसीईआरटी रायपुर की अध्यक्षता में तथा रूम टू रीड एवं यूएसएड के सहयोग से एस ए आर आई के अंतर्गत आयोजित किया गया.

Bilaspur school News : इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एससीईआरटी के उपसंचालक श्रीमती पुष्पा किसपोटटा ,दिव्या लकड़ा एनजीओ प्रकोष्ठ प्रभारी   डेकश्वर वर्मा ,यूएसएआईडी की सुश्री शिखा जैन ,रूम टू रेट से ताहिर अली एवं यशवर्धन उनियाल ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम को समस्त 33 जिले के प्राथमिक विद्यालय के चयनित शिक्षकगण चयनित छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकगण ने सहभागिता दी।

इन्होने दी बधाई –   चयनित छात्रा रीना कौशिक को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एडीपीओ अनिल तिवारी , डीईओ  डी के साहुजी, डीएमसी  श्रीमती अनुपमा राजवाड़े एपीसीअमित श्रीवास्तव बीईओ मैडम श्रीमती सुनिता ध्रुव, बीआरसी श्री देवी लाल चंद्राकर, यू आर सी   वासुदेव पांडे,संकुल प्राचार्य  राम गोपाल साहू शैक्षिक समंवयक साधे लाल पटेल, जलसो सरपंच  सुरेन्द्र साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  विकास वर्मा कक्षा शिक्षिका अनीता बंजारे एवं शाला के सभी शिक्षक , शिक्षिकाओं, बच्चों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech