Breaking News

Khun Khun Ji Girls PG College Lucknow : कालेज में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित , दिया डेकोरेशन , कलश डेकोरेशन, बंधनवार मेकिंग तथा पूजा थाली डेकोरेशन में छात्राओं ने दिखाया हुनर

  • दिया डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर कोमल जैन रही, पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर रितिका गौतम रही बंधन बार डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर फरहत शिरीन और कलश डेकोरेशन में प्रथम मनप्रीत कौर रही।
  • संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

लखनऊ , 5 अक्तूबर, campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज लखनऊ के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में  आज   ‌5  अक्तूबर 24 को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ( Today on 5 oct 24, Department of Commerce ,Khun Khun Ji Girls PG College has organized an Art and Craft Competition in the college campus ) .  जिसमें बीएड, बीकॉम तथा बी ए की छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में दिया डेकोरेशन , कलश डेकोरेशन, बंधनवार मेकिंग तथा पूजा थाली डेकोरेशन का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

khun khun ji girls degree college lucknow,  : इस अवसर पर प्रोफेसर प्रतिभा राज, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर आरती कनौजिया, शिक्षाशास्त्र विभाग, शशि भूषण कॉलेज, प्रोफेसर अखिलेश त्रिपाठी ,गणित विभाग आईटी कॉलेज, प्रोफेसर बीना यादव तथा प्रोफेसर कल्पना यादव बीएड विभाग,खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज निर्णायक मंडल के रूप में रहे । इस प्रतियोगिता में दिया डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर कोमल जैन रही, पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर रितिका गौतम रही बंधन बार डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर फरहत शिरीन और कलश डेकोरेशन में प्रथम मनप्रीत कौर रही। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की शिक्षिकाएं डॉअपर्णा टंडन तथा डॉ प्रीति सिंधी भी उपस्थित रही।

संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech