लखनऊ , 22 जुलाई ,campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) के पदाधिकारियों ने आज 22 जुलाई 2024 को विशेष सचिव वित्त एवं निदेशक कोषागार नील रतन कुमार से मिले . संगठन का यह एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदेशीय मंत्री डॉ ०आर० के० त्रिवेदी, जिलामंत्री लखनऊ महेश चन्द्र , डी०ए०वी ०इंटर कॉलेज के शिक्षक विमल कुमार सिंह ने मिलकर लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों में लेखाधिकारी न होने की बात उठाई .
शिक्षक संघ के नेताओं से वार्ता होने के बाद विशेष सचिव वित्त एवं निदेशक कोषागार नील रतन कुमार ने तत्काल लखनऊ जनपद में लेखाधिकारी नियुक्त करने का आदेश निर्गत कर दिए . इसी के साथ-साथ अन्य जनपदों में लेखा अधिकारी नियुक्त करने के लिए उन्होंने आश्वाशत किया और यह भी कहा कि शीघ्र ही शासन स्तर पर व्यवस्था की जाएगी इस हेतु महामंत्री श्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने निदेशक कोषागार नील रतन कुमार का धन्यवाद ज्ञापन किया।
आदेश देखने के लिए नीचे क्लिक करें