Breaking News

bilaspur School News : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया, बच्चों को एक कापी -एक पेन और चॉकलेट मिला

  •  प्रधान पाठक सी के महिलांगें के द्वारा स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी में समझाया गया और बच्चे खुशी-खुशी आनंद लेते रहे इस तरह प्रथम दिवस शिक्षा के महत्व को समझाया बताया गया. 

बिलासपुर , 22  जुलाई . campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी बच्चों को संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगें और श्रीमती अनीशा नूर सहायक शिक्षिका और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और शिक्षा विद् और बच्चों के माता-पिता मिलकर मां सरस्वती में फूलमाला अर्पण करते हुए और अगरबत्ती जलाकर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक के द्वारा सभी बच्चों को एक कापी और एक पेन और चॉकलेट प्रदान किया गया .

सभी बच्चों के माता-पिता को मां के नाम पर एक पेड़ वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत समग्र शिक्षा योजना के तहत शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस TLM टीचिंग लर्निंग मटेरियल का उपयोग समझते हुए बच्चों को प्रदर्शित करके समझाया और बताया गया और उनके माता-पिता को भी इसके महत्व उसकी उपयोगिता के बारे में बताया समझाया गया बच्चों को स्वर व्यंजन की पहचान खेल-खेल में कैसे समझता है गीत कविता के माध्यम से स्वर व्यंजन को कैसे पढ़ना और लिखना है.

इस  संबंध में विस्तार से संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगें के द्वारा स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी में समझाया गया और बच्चे खुशी-खुशी आनंद लेते रहे इस तरह प्रथम दिवस शिक्षा के महत्व को समझाया बताया गया बच्चे पेन और कापी और चॉकलेट पाकर बहुत खुश नजर आए और श्रीमती अनीशा नूर के द्वारा शिक्षा की महत्ता को समझते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech