Breaking News

lucknow teachers news : माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ जिला कार्यकारिणी की बैठक आज , DIOS का घेराव सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता‌‌ एवं जिला संरक्षक डॉ०आर ०पी० मिश्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 
जनपद, लखनऊ
कार्यालय- उदयाचल (क्वींस कालेज
कैम्पस), वालाकदर रोड, लखनऊ।
  जिला कार्यकारिणी की बैठक 
दि0- 10जुलाई 2024 सायं 02:00 बजे
स्थान :- क्वींस कॉलेज केंपस लखनऊ

लखनऊ , 10  जुलाई campussamachar.com, . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता‌‌ एवं जिला संरक्षक डॉ०आर ०पी० मिश्र के निर्देशन एवं प्रदेशीय मंत्री डॉ०आर ०के० त्रिवेदी , जिलाध्यक्ष   अनिल शर्मा कीअध्यक्षता में आज दिनांक 10जुलाई 2024 को अपरान्ह 2:00 बजे क्वींस कॉलेज लालबाग, लखनऊ में एक बैठक आहूत की गई है।
जानकारी के अनुसार इसमें  जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, विभिन्न समिति के संयोजक, क्षेत्रीय अध्यक्ष/मंत्री, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं से उपस्अथित होने के लिए कहा गया है .

  बैठक के विचारणीय बिंदु

  • पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि।
  • शैक्षिक सत्र 2024की सदस्यता की समीक्षा।
  •  शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा।
  • नवीन पेंशन योजना सेआच्छादित शिक्षकों के एनपीएस खातो को अपडेट कराने के संबंध में। 
  •  प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रथम चरण में 25 जुलाई, 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने के संबंध में।
  •  जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मनमाने ढंग से शिक्षकों को संबद्ध किए जाने पर चर्चा एवं निर्णय.
  • जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवकाश के दिनों में प्रतियोगी परीक्षा में जबरिया ड्यूटी लगाई जाने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय
  •  अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से। 
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech