आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१५/ ०२ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, सोमवार “मदनोत्सव/चैतन्य महाप्रभु जयंती” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/15/02 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – पूर्णिमा ( 15 वीं)
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣5️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳
प्रेम के रंग से भरो, ह्रदय की पिचकारी ।
खुशियों के रंग से भर दो, दुनिया सारी ।।
होली की मंगलबेला पर, खुशियां मिले अपार ।
यश, कीर्ति, सम्मान बढ़े, और बढ़े सत्कार ।।
✍ भारत मे होली को दूसरे सबसे बड़े त्योहार के रूप ने मनाया जाता है ।
✍ जाति, धर्म, सम्प्रदाय, ऊंचा-नीचा, छोटा-बड़ा सब भूलकर लोग एक दूसरे को गले लगाने को तैयार रहते हैं ।
✍ दुश्मनी को दोस्ती में बदलने के लिए, इस त्यौहार का एक बेहतरीन मौके के रूप में लोग इंतजार करते हैं ।
✍ मस्ती के पर्व के रूप में, लोग प्यार रूपी रंगों में सराबोर हो जाने के लिए, उत्सुकता से वर्ष भर इंतजार करते हैं ।
✍ अत्यल्प लोगों द्वारा मद्यपान, भांग आदि नशा, तत्पश्चात लड़ाई-झगड़े भी त्यौहार के महत्व को कम नहीं होने देते ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१५/ ०२ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, सोमवार “मदनोत्सव/चैतन्य महाप्रभु जयंती/ महापर्व होली” की पावन मंगलबेला में, अपने क्रियाकलापों से सभी को अपना बना लेने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम -राम”।
होली महापर्व आपके और आपके परिवार के जीवन मे सतरंगी खुशियाँ लाये, हार्दिक शुभकामनाएं ।
1