- बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ और पर्यावरण बचाओ के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
बिलासपुर , 22 मार्च campussamachar.com, । आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों के द्वारा हस्तकला के तहत मिट्टी से खिलौने मिट्टी से बर्तन मिट्टी से पशु पक्षियों के आकर्षक चित्र और बच्चों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास के प्रतीक चिन्ह के रूप में जैत स्तंभ मिट्टी से बनाया गया है जो बहुत ही आकर्षक है ।
बच्चों के द्वारा कागज और पुट्ठे से और घास फूंस से आकर्षक घर बनाया गया है। बच्चों को हस्तकला और चित्रकला में पारंगत करने के लिए आज बच्चों के बीच में ग्रुप बनाकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका विषय बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ और पर्यावरण बचाओ के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।