Breaking News

Shri Jhulelal Sai Dham Bhilai : साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई का नवम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना , हुए विविध आयोजन

  • इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष  महेश दरयानी एवं उनकी नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान भी आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड के बैनर तले भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर व शाल पहनाकर किया।

भिलाई , 19 मार्च campussamachar.com, । साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई का नवम स्थापना दिवस समारोह गत दिवस 18 मार्च 2024 सोमवार को अत्यंत ही धूमधाम से आदर्श सिंध ब्रादर मंडल द्वारा मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद  विजय बघेल ,वैशाली नगर विधानसभा विधायक   रिकेश सेन  एवं विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। परंतु खराब मौसम के कारण सांसद विजय बघेल  शामिल नहीं हो पाए।

Shri Jhulelal Sai Dham Bhilai News : रिकेश सेन  का छत्तीसगढ़ से बाहर प्रवास होने के कारण उनके विधायक प्रतिनिधि  मोहन कुकरेजा एवं उनके निज सचिव रमाकांत गुप्ता  कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर वार्ड 25 के पार्षद  नोहर वर्मा  एवं विधायक प्रतिनिधि कुलवंती सिंह भी अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष  महेश दरयानी एवं उनकी नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान भी आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड के बैनर तले भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर व शाल पहनाकर किया।

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज की एकता और भाईचारे को देखकर अभिभूत हूं। और मैं चाहता हूं कि मैं भी एक घर लेकर इस समाज का एक सदस्य बनकर समाज की जो भी योजनाएं और अपेक्षा मुझसे हैं। तन मन धन से उनमें मैं भागीदार बनकर समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका निभा सकूं। इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण हेतु उन्होंने समाज का मार्गदर्शन भी किया।

Shri Jhulelal Sai Dham Bhilai News today  : इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रातः कालीन कार्यक्रमों में सुबह 9:00 बजे साईं झूलेलाल जी की आरती,अरदास,पल्लव के आयोजन हुए।तत्पश्चात समाज सेवी संस्था रेड ड्रॉप फाउंडेशन की ओर से गुरमीत सिंह एवं आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क रक्तदान शिविर में समाज की ओर से 21 लोगों द्वारा रक्तदान देने का लक्ष्य से अधिक 22 यूनिट रक्तदान किया गया । रक्तदान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद संध्याकालीन कार्यक्रमों में शाम को 7:00 बजे से 9:30 बजे तक सांस्कृतिक भजन संध्या के आयोजन में सभी श्रद्धालु सराबोर होकर झूम उठे। इस कार्यक्रम में समाज हित में बढ़-चढ़कर सेवा देने वाली मातृ शक्तियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया।

Bhilai News today : इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी ने उपस्थित अतिथियों को अपने उद्बोधन में बताया कि हाउसिंग बोर्ड में पिछले 60 साल से सिंधी समाज निवासरत है लेकिन पिछले 51 साल तक हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के पास अपने ईष्ट देव की पूजा करने वह सामाजिक आयोजनों के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं था। समाज के लंबे संघर्ष के बाद 18 मार्च 2015 को साईं झूलेलाल धाम में हमारे इष्ट देव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। उसके बाद समाज ने समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे अनेकों कार्य किया जिससे साईं झूलेलाल धाम की एक अलग पहचान बनी। जिसके अंतर्गत योग प्रशिक्षण,निशुल्क रक्तदान शिविर,निशुल्क नेत्रजाँच शिविर, निशुल्क दवा वितरण सहित स्थानीय समुदाय की समृद्धि हेतु योजनाएं निर्धारित कर उनका क्रियान्वयन किया जाता है।

campussamachar।com इस अवसर पर झूलेलाल धाम की आगामी विकास योजनाओं से संबंधित मांगे अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामने समाज ने रखी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारिणी से डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,डॉ गिरीश कृष्णानी,हरीश लालवानी राजकुमार पिनयानी,नरेश नागदेव, अनिल थारवानी, सुरेश मदनानी,अशोक थारवानी, भगवान दास नागदेव,सुभाष भगत एवं महिला मंडली की ओर से श्रीमती लक्ष्मी नागदेव, श्रीमती लता मेहरचंदानी, श्रीमती कमला भगत श्रीमती वंदना कृष्णानी, श्रीमती आशा आहूजा,श्रीमती माया रोहरा, अंजली कृष्णानी श्रीमती माया पंजवानी, श्रीमती अलका थारवानी, श्रीमती सुमन थारवानी, सुश्री अंजली रोहरा, मीना आयलानी, गंगा चंदानी, मोहिनी थारवानी, ईश्वरी बढ़ानी व नवयुवक समिति की ओर से पवन राजपाल ,मयूर नारवानी,मयूर पिनयानी,आकाश नागदेव,निकेश पिनयानी,अमृत कृष्णानी,शुभम बजाज हरीश पिनयानी जयेश तलरेजा ,मनोज डिंगा उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech