Breaking News

Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow : बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत , प्राचार्य ने छात्र -छात्राओं को दी बधाई

  • पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सहायक मंत्री प्रबंधक  विपिन गुप्ता रहे । 

लखनऊ , 15 मार्च  campussamachar.com, । बप्पा श्री नारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्टेशन रोड चारबाग लखनऊ  (  Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)  में  12 मार्च से लेकर 15 मार्च .2024 तक बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई ।  इसमें कुल 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स दोनों मैच खेले गए ।

Latest KKV college lucknow, विमेंस सिंगल्स का फाइनल श्रेयसी दीक्षित ने तथा मेंस सिंगल्स का फाइनल रविकांत ने जीता। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप महाविद्यालय के सहायक मंत्री प्रबंधक  विपिन गुप्ता थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की तथा खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कालेज (Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) ले प्राचार्य ने भी छात्र -छात्राओं को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी ।

Bsnv PG college lucknow,: इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव शुक्ला, प्रोफेसर सी एल वाजपेई ,प्रोफेसर नरेंद्र कुमार अवस्थी ,प्रोफेसर डीके गुप्ता ,प्रोफेसर डीके राय, प्रोफेसर गोविंद कृष्ण मिश्र ,प्रोफेसर जयशंकर पांडे, प्रोफेसर राजीव दीक्षित ,प्रो विजय कुमार डा अभिषेक उपाध्याय ,  लल्लन प्रसाद  , स्नेह प्रताप सिंह,  सुबोध कुमार अवस्थी,   कार्तिकेय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर ललित प्रकाश गुप्ता ने किया।  कार्यक्रम में खेल निदेशक कृष्ण चंद्र ने उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। खेल निदेशक कृष्ण चंद्र  सहायक आचार्य बी एस एन वी पीजी कॉलेज ने यह जानकारी दी।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech