Breaking News

Govt. Primary School, Kurud : शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद,भिलाई में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला आयोजित , बच्चों ने दिखाई उत्सुकता

भिलाई,दुर्ग, 3 मार्च campussamachar.com,  शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद,भिलाई जिला-दुर्ग (Govt Primary School, Kurud bhilai ) में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों ने आकर्षक व रुचिकार शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करना सीखे ।  बच्चों में बस्ते के बोझ को कम करने व शिक्षण को रुचिकार बनाने के लिए सरकार की महती योजना हर शनिवार बस्ता विहीन शिक्षा आरंभ किया गया है।

इस शनिवार को विशेष बनाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद (Govt Primary School, Kurud bhilai ) के संस्था प्रमुख विरेन्द्र कुमार पारकर के मार्गदर्शन में सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा बच्चों में सृजनात्मक कौशल का विकास करने हेतु 2 मार्च 2024 दिन शनिवार को ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे उत्साहपूर्वक कार्यशाला की कार्यविधि से अवगत हुए। एवं बहुत हीं रुचिपूर्ण ढंग से कबाड़ से जुगाड़ विधि से आकर्षक शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करना सिखाया गया।

bhilai News Today : कक्षा पाँचवी के छात्रा साक्षी साहू ,चंचल विश्वकर्मा , साक्षी सोनी, देविका साहू, संजना देशलहरे,रेशमी कोशले एवं अन्य सभी बच्चों ने ABCD व 1234 टंग,बैलून कार,बिफॉर आफ्टर नंबर, संख्या ज्ञान, विलोम शब्द, क्राफ्ट वर्क सहित अन्य बहुत हीं आकर्षक शिक्षण सहायक समग्री का निर्माण किए।

cg news : कक्षा पाँचवीं के कक्षा नायक साक्षी साहू का कहना था कि साहू सर हमे बहुत ही सरल सहज तरीके से कबाढ़ से जुगाड़ सहायक समग्री का निर्माण करना सिखाते है।साथ ही बहुत अच्छे चित्र भी बनाते है व चित्र बनाना भी सिखाते है जिससे हम लोग बहुत हि मजे से सीखते हैं। बनाए हुए शिक्षण सामग्री व चित्रों का उपयोग हम पढ़ाई में करते है। जिससे हमें विषय को समझने में सरलता होती है । संस्था प्रमुख वीरेन्द्र कुमार पारकर द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप 7 बच्चों को सप्ताह के सितारे उपाधि से सम्मानित करते हुए कलर बॉक्स,कम्पास बॉक्स,एवं स्टेशनरी समान का वितरण किया गया।

Govt. Ps Kurud Bhilai Primary School, Kurud  : साथ ही सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा बच्चों के प्रति समर्पण व किये गये कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला की सराहना करते हुए निरंतरता बनाए रखने हेतु प्रेरित किए।  कार्यशाला में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमति झरना देवांगन, विद्यालय के सभी शिक्षक तिरनाथ यादव,कमलेश कुमार ठाकुर,अन्नपूर्णा शुक्ला, निर्मला वर्मा, रीतू वर्मा, एवं कक्षा पहली से पाँचवीं के बच्चें देविका साहू,साक्षी साहू, चंचल  विश्वकर्मा,   रेश्मी, कोनिका, गुंजन, डाली,  मान्या, नव्या, पूर्वी, मालती, हेमप्रभा,भावना,श्रेया,ख्वाईश  सोनम संजना, मोनिका,दीपिका, पायल, पूर्वि, नव्या, साक्षी सोनी, क्षमा, रागिनी,रेशमी, ख्वाईश,मालती, श्री, श्रेया, तानिया, तोषिका एवं अन्य सभी बच्चे उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech