आज तिथि ५१२५/ ११-०२-०६/ ०६ युगाब्द ५१२५/ माघ कृष्ण पक्ष, षष्ठी, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो..
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡ ┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/11/02/06/06 ♡ ┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
माघ – ग्यारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – षष्ठी ( 06 वीं)
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
- अहिरन(लोहा) की चोरी करै, करै सुई का दान ।
उॅचे चढ़ि कर देखता, केतिक दूर विमान ।।
✍ लोग जीवन पर्यन्त पाप करके ढेर सारा धन, सम्पत्ति, साधन एकत्र करते हैं ।
✍और उसी पाप के धन से अल्प दान करके सोंचते हैं बहुत बड़ा पुण्य कमा रहे हैं और स्वर्ग में रहने के हकदार हैं ।
✍ यानी अपने क्षुद्र दान/पुण्य को अपने पाप कर्मों के फल से ज्यादा समझते हैं ।
✍ वह यह नहीं सोचते कि जिनके लिए(अगली पीढ़ी) हम पाप/गलत कार्य करके जोड़ रहे हैं वह इस पाप कर्म में भागीदार नहीं हैं ।
✍ कभी हम भी बाल्मीकि की तरह उनसे(भावी पीढ़ी) प्रश्न तो करें, और शायद हमारे भी ज्ञानचक्षु खुल जाएं ।
आज तिथि ५१२५/ ११-०२-०६/ ०६ युगाब्द ५१२५/ माघ कृष्ण पक्ष, षष्ठी, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, पापकर्मो से दूर रहने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।