Breaking News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ : अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक , शिक्षा भवन के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने का आश्वासन और भी कई मांगों पर ..

File Photo
  • आगामी लोकसभा निर्वाचन में शिक्षकोे की डाटा फीडिंग के संबंध में भी वार्ता हुई और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाए जाने के लिए संयुक्त रूप से जिलाधिकारी लखनऊ से मिलने का निर्णय लिया गया।

लखनऊ, 29 फरवरी , campussamachar.com, ।  बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षा भवन के कार्यालयों में भ्रष्टाचार के कारण लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सिटिजन चार्टर तैयार कर प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

teachers News :यह आश्वासन संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ0 प्रदीप कुमार, उप-शिक्षा निदेशक श्रीमती रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक  राकेश कुमार (Rakesh kumar Dios Lucknow ) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय)   आर0एस0 बघेल से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष प्रवक्ता संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डॉ आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, जिला मंत्री   महेश चंद्र कोषाध्यक्ष   आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक   आलोक पाठक, संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, राज्य परिषद सदस्य   विश्वजीत सिंह से हुई वार्ता के बाद दिया।  संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 प्रदीप कुमार सिंह (JD Lucknow ) से शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नतियों तथा सिटिजन चार्टर लागू किए जाने के संबंध में वार्ता हुई।

Lucknow teachers News : उप शिक्षा निदेशक श्रीमती रेखा दिवाकर से 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने वाले लखनऊ मंडल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पेंशन एवं जीपीएफ के प्रकरणों के संबंध में वार्ता हुई और उनसे विशेष अभियान चला कर प्रकरणों को मंगाए जाने तथा उनकी स्वीकृति के संबंध में वार्ता हुई।

Dios lucknow News : जिला विद्यालय निरीक्षक  राकेश कुमार ने बताया कि एनपीएस शिक्षकों के खातों में जुलाई तक की धनराशि भेज दी गई है। वार्ता में शासन द्वारा मार्च 2019 तक की बकाया 12 करोड़ की धनराशि को नियमानुसार संबंधित शिक्षकों के खातों में समायोजित किए जाने, जिला संगठन द्वारा दिनांक 30 जनवरी तथा 15 फरवरी को दिए गए ज्ञापनों की चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान सहित अन्य समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने, 31 मार्च, 2024 को सेवानिवृत होने वाले समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पेंशन एवं जीपीएफ भुगतान संबंधी प्रकरण उप शिक्षा निदेशक को भेजे जाने के संबंध में वार्ता हुई। इसी के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन में शिक्षकोे की डाटा फीडिंग के संबंध में भी वार्ता हुई और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाए जाने के लिए संयुक्त रूप से जिलाधिकारी लखनऊ से मिलने का निर्णय लिया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय)   आर0एस0 बघेल ने उनके स्तर से निस्तारित किए गए प्रकरणों की जानकारी दी तथा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों की समस्याओं के साथ 15 फरवरी, 2024 को दिए गए ज्ञापन की समस्याओं में चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, वेतन निर्धारण, 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने वाली शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों को उप-शिक्षा निदेशक को भेजे जाने आदि की समीक्षा हुई।

बैठक में  डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं संरक्षक, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, आर0पी0 सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी आदि उपस्थित रहे  ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech