- भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व सर्व पर्वों में महान पर्व है, परमात्मा शिव का अवतरण दिवस है।
भिलाई , 18 फरवरी ,campussamachar.com, । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 40 दिवसीय कार्यक्रम ” शिव पिता मेरे लिए है आया” के अंतर्गत ब्रह्मा वत्स प्रतिदिन इस्पात नगरी के विभिन्न शिवालयों, मंदिरों, शक्तिपीठों में प्रभात फेरी निकाल कर महाशिवरात्रि शिव जयंती का संदेश दे रहे हैं।
bhilai News in hindi : इसी के अंतर्गत आज प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात सभी ब्रह्मा वत्सो ने सम्पूर्ण मौन में रहकर विश्व शांति के लिए निकाली प्रभात फेरी में सेक्टर 6 स्थित शक्तिपीठ मां बमलेश्वरी मंदिर में राजयोग की साधना की। भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व सर्व पर्वों में महान पर्व है, परमात्मा शिव का अवतरण दिवस है।
cg news today : सच्चे निस्वार्थ दिल से यदि उनका ध्यान करेंगे तो परमात्मा शिव भोले नाथ के रूप में वरदानों से झोली भर देते हैं। इसलिए गायन है सच्चे दिल पे साहिब राजी। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन, भिलाई, छत्तीसगढ़ की ओर से दी गई है ।