Breaking News

OPS News : 19 से 25 फरवरी तक राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री से ईमेल के माध्यम से कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की करेंगे मांग , राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में हुआ फैसला

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु (File Photo )
  •  बैठक में कहा गया कि जिन राज्यों में पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  बहाल हो गई है,  वहां भी संगठन से अपील की गई कि अपनी सक्रियता बनाए रखें । 

लखनऊ , 13 फरवरी । campussamachar.com,   NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा के संचालन में एक ऑनलाइन बैठक हुई । जिसमें संगठन व आंदोलन की मजबूती हेतु तमाम विषय पर चर्चा – परिचर्चा हुई। बैठक में इस बात की खुशी जताई गई कि NMOPS के बैनर तले आंदोलन देशव्यापी हुआ। दिल्ली से लेकर के देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार आंदोलन जारी है और सभी ने इस पर सहमति जताई कि इसी के संघर्ष का नतीजा है कि आज यह मुद्दा राष्ट्रीय फलक पर पहले नंबर पर उभरा है। पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  के आंदोलन को और बेहतर तरीके से गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

UP News in hindi : बैठक में सबसे पहले पुलवामा मे शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।  साथ ही 14 फरवरी को अर्धसैनिक बलो के लिए X के माध्यम से पूरे देश में ट्विटर अभियान चला कर उनके लिए OPS की मांग करने , 19 से 25 फरवरी 2024 तक ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री को देश के लाखों – लाख शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पत्र के माध्यम से पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  बहाली की मांग करने का निर्णय लिया गया ।

Old pension scheme news today : इसके साथ ही संगठन की मजबूती के लिए संगठन का पुनर्गठन एवं विस्तार किये जाने ,  अन्य संगठनों से समन्वय व संवाद स्थापित करके इस आंदोलन को और धारदार बनाने , जन भागीदारी बढ़ाने के लिए अलग-अलग समूहो से तालमेल बिठाने ,Votforops के अभियान को और आगे बढ़ाये जाने का भी निर्णय लेते हुए सिक्किम सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।

Old pension scheme News : बैठक में कहा गया कि जिन राज्यों में पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  बहाल हो गई है वहां भी संगठन से अपील की गई कि अपनी सक्रियता बनाए और आंदोलन को जीवंत रखें जिससे मिली हुई चीज वापस न होने पाए।  कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संवाद चल रहा है संभवत: जल्दी ही कुछ जगहों से और अच्छे परिणाम आये।

बाइटहक में पदाधिकारियों ने बताया कि  NMOPS आज पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  बहाली का देश भर मे पर्याय बन चुका है इसलिए संगठन की मजबूती में ही आंदोलन की मजबूती है। क्योंकि मजबूत सरकार से मजबूत संगठन के दम पर व बुलंद हौसलों से ही हक के लिए लड़ा जा सकता है और जीता जा सकता है।

atewa News : इसीलिए सभी सदस्य पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  बहाली आंदोलन में NMOPS को  अपनी सक्रियता बनाए रखें और तय  कार्यक्रमों में  अपने स्तर पर सफल बनाएं।  बैठक में अध्यक्ष व महासचिव के साथ-साथ वितेश खांडेकर, बी शांताराम, अमरीक सिंह, विजेंद्र धारीवाल, प्रदीप सिंह, भरत शर्मा, के आर सियाग, जगदीश यादव, डॉ नीरजपति त्रिपाठी, परमानंद डेहरिया , अशरफ, रंगानाथ, विजय मल्य व फारुख खान सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech