Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु इतिहास एवं महिला अधिकारों और कानून से अवगत कराएंगे खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के Value Added Courses

लखनऊ , 10 फरवरी ।campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज (  khun khun ji girls degree college lucknow)  में  2023- 24 के वर्तमान सत्र से NAAC के मानकों के अनुसार 30 दिनों के लिए 2 नए वैल्यू ऐडेड कोर्स (Value Added Courses ) प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिसमे प्रथम कोर्स प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग तथा मध्यकालीन एवम आधुनिक इतिहास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा जिसका शीर्षक “भारतीय इतिहास का अध्ययन : प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से” है।

lucknow education news : यह कोर्स 19 फरवरी से डॉ पारुल सिंह तथा डॉ विजेता दीक्षित के द्वारा संचालित किया जाएगा।  इस कोर्स के माध्यम से छात्राएं इतिहास विषय की प्रतियोगिताओं हेतु भी तैयारी कर पाएंगी ।  द्वितीय कोर्स समाजशास्त्र विभाग द्वारा जिसका शीर्षक “महिलाओं के अधिकार और कानून ” है, 25 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। समाजशास्त्र विभाग का कोर्स प्रोफेसर ज्योत्स्ना पांडे एवं डॉ सुप्रिया सिंह द्वारा संचालित किया जाएगा I इस कोर्स के द्वारा छात्राओं को महिलाओं के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक अधिकारों तथा उनसे जुड़े कानूनों से अवगत कराया जायेगा।

इस कोर्स (Value Added Courses ) का मुख्य उद्देश्य समकालीन परिप्रेक्ष्य में महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों से अवगत कराना है। यदि छात्राएं इन कानूनों के प्रति जागरूक होंगी तो अपने घर, कार्यस्थल या समाज में अपने साथ हुए किसी भी अन्याय के खिलाफ लड़ सकेंगी।

lucknow news today : कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow)  की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia ) ने अवगत कराया कि कॉलेज में इस कोर्स को पहल करने का मुख्य उद्देश्य नैक मान्यता एवं छात्राओं को कॉलेज में नियमित शिक्षण के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं उनकी सुरक्षा में बने कानूनों से अवगत करना है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech