Breaking News

CG News : उद्योग और वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया छ.ग.शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

कोरबा , 7 जनवरी। campussamachar.com,   छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा वार्षिक कैलेंडर 2024 लखन देवांगन उद्योग और वाणिज्य एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से विमोचन किया गया। जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के निवास स्थान कोहड़िया में भेंट की  ।

मस्याएँ भी बताई

संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याएं – महंगाई भत्ता, सातवां वेतनमान का एरियर्स ,समय मान वेतनमान, प्राचार्य व सभी संवर्गों की पदोन्नति, विधानसभा निर्वाचन 2023 में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को देय मानदेय जातक अप्राप्त है आदि समस्याओं पर मांग रखते हुए चर्चा की गई मंत्री ने नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समस्याओं का हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया ।

ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ,संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, राधा रमण श्रीवास,सचिव हबेल सिंह अघरिया,कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री डी डी साहू, विकासखंड अध्यक्ष गुलाब दास महंत ,आर डी श्रीवास ,राजेश तिवारी, विनोद जायसवाल, एफ एल साहू ,तहसील अध्यक्ष यज्ञ कुमार डिक्सेना , सुभाषचंद्र डड़सेना,राधेश्याम पटेल , सी के चंद्रा, राजुपुरी गोस्वामी, राम नारायण राजवाड़े ,विजय जांगड़े ,शरद काथले ,सुरेंद्र कुमार कंवर,आर पी दुबे ,दयाशंकर साहू सहित संगठन के आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे। यह जानकारी मानसिंह राठिया जिलाध्यक्ष छ.ग.शिक्षक संघ कोरबा ने दी है ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech