Breaking News

Bilaspur News : वीर बाल दिवस पर शाउमावि सेमरताल में निबंध लेखन, कविता पाठ, शस्वर पाठ, देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिताएं हुईं


बिलासपुर , 23 दिसंबर । campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरताल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन शनिवार को स्कूल मंच पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अभ्यागत प्राचार्य सुनीता शुक्ला, विशिष्ट अभ्यागत सरोजिनी मिश्रा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, विशिष्ट अतिथि मनीष कौशिक जिला महामंत्री किसान मोर्चा, सतीश धीवर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग बेलतरा मध्य मंडल, पं सुरेन्द्र पान्डेय समाज सेवी रहे।

Bilaspur News today : इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के लिए निबंध लेखन, कविता पाठ, शस्वर पाठ, देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निबंध लेखन में समीर धोसले, चिरंजीव, मिन्टू, राखी, अनामिका, साक्षी, नीलम, विकास, प्रकाश ने भाग लिया। सश्वर पाठ में अल्का धीवर, नीलम भास्कर शामिल रही। देशभक्ति गीत माही सूर्यवंशी ने सुनाया। वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व और इसके पीछे कई कहानी सुरेन्द्र पान्डेय ने बताते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह को मुसलमान नहीं बनने पर दीवार में चुनवा दिया गया था। ऐसे वीर बालकों के शौर्य की स्मृति में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। #Veer Bal Diwas 2023

व्याख्याता अनिल वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया । साथ ही गुरु गोविंद सिंह जी के महान चरित्र का रोचक वर्णन किया। आयोजन में संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, व्याख्याता राजेश शर्मा, चंदन सारखेल, आर सी रात्रे, सीमा ठाकुर, वर्षा भट्ट, टी आर लहरें, पद्म द्विवेदी, सपना शर्मा, शैली यादव, अदिति दुबे, अभिलाषा मिश्रा ने समग्र सहयोग किया। महिला एवं बाल विकास विभाग से सुनीता पान्डेय, पुष्पा साहू,भगवती साहू, नीतीश मधुकर, प्रमिला यादव, रूखमणी धीवर, पुष्पा ताम्रकार, ईश्वरी साहू एवं कृष्णा साहू मौजूद रहीं। #Veer Bal Diwas 2023,

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech