Breaking News

Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow : बी एस एन वी पीजी कॉलेज (केकेवी) की 53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

  • मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं KKC का छात्र रहा हूं, खेलकूद प्रतियोगिताएं जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं, पर उसके साथ ही साथ अनुशासन भी बना रहना चाहिए।
  • इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ ही विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।

लखनऊ , 29 नवंबर । campussamachar.com,  बी0 एस0 एन0 वी0 पी0 जी0 कालेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow- kkv)  द्वारा 53 वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज 29 नवंबर से नार्दन रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ में बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री सैय्यद अली जी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के  शुभारंभ में मुख्य अतिथि सैयद अली जी का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण चंद चौरसिया जी ने बैच लगाकर किया, इसके साथ ही स्वागत के क्रम में बी0 एस0 एन0 वी0 पी0 जी0 कालेज के सहायक मंत्री प्रबंधक  विपिन गुप्ता का सम्मान प्रो एन के अवस्थी  ने किया, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजय मिश्र  का स्वागत श्री कृष्ण चंद चौरसिया  ने किया।

latest Lucknow education News : इस अवसर पर  मुख्य अतिथि , सहायक मंत्री प्रबंधक एवं प्राचार्य  को प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर भी उन्हें सम्मानित किया गया।  इसके बाद चौरसिया ने सभी अतिथियों को कैप लगाकर उनका सम्मान किया।  कार्यक्रम का प्रारंभ शुभारंभ मुख्य अतिथि जी के द्वारा कबूतर उड़ाकर हुआ। उसके बाद मार्च पास्ट हुआ जिसमें एनएसएस एवं एनसीसी के सभी विद्यार्थी अपने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए। तदुपरांत ध्वजारोहण किया गया।  खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को लहराया गया।

latest education News : इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहीं के0 के0 सी0 का छात्र रहा हूं, खेलकूद प्रतियोगिताएं जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं, पर उसके साथ ही साथ अनुशासन भी बना रहना चाहिए।  इसके पश्चात विधिवत रूप से खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ।  इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ ही विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech