Breaking News

Bilaspur News : सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने के फैसले का विरोध, रेल मंत्री से पुनर्विचार करने का किया निवेदन

संस्कार श्रीवास्तव बिलासपुर छत्तीसगढ़
  • रेल मंत्री से ट्रेन के इंजन में एंट्री फाग डिवाइस लगाने का निवेदन किया। 
  • संस्कार श्रीवास्तव ने इस संबंध में रेलवे मंत्री व सांसद को किया एक्स (पूर्व में ट्वीटर)। 

बिलासपुर, 26 नवंबर । campussamachar.com,   उत्तर भारत में अगले 3 महीने पडने वाली कडा़के की ठंड और कोहरे की वजह से अप डाउन सारनाथ एक्सप्रेस ( Sarnath Express train cancelled)  को 02 दिसंबर से 29 फरवरी तक 77 दिन के लिए रद्द कर दिया गया।   जागरूक नागरिकों ने रेलवे के इस फैसले को तुगलक की फरमान करार दिया है। संस्कार श्रीवास्तव , उदय सिंह  गहलोत,  संतोष पैठणकर,  उमाशंकर सोनी,  संजय राजपूत,  प्रतीक वर्मा , ओमप्रकाश वर्मा ने इस संबंध में सीधे रेलमंत्री को इस फैसले को लेकर पुनर्विचार करने का निवेदन किया है। नवंबर से फरवरी तक हर साल शीतकाल में कोहरा पड़ना प्राकृतिक व्यवस्था है। हर साल दो महीने के लिए कोहरा पड़ता है । तो क्या इतने ही दिनों के लिए ट्रेन को बंद कर देना समझदारी भरा निर्णय होगा  जबकि बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से यात्री इस ट्रेन में दिल्ली तक की यात्रा करते हैं। सुविधाएं बढ़ाने की बजाए समाप्त की जा रही हैं। यह समस्या परे है।

Sarnath Express train cancelled :  आज के अत्याधुनिक तकनीक के जमाने में रेलवे इंजनों में एंटी फोग डिवाइस लगाने की बात हो रही है यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की बजाय ट्रेन को कैंसिल कर देना यह कैसी रेल सेवा है। संस्कार श्रीवास्तव ने इस संबंध में रेलवे मंत्री सांसद को  एक्स (पूर्व में ट्वीटर) करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के सभी अधिकारियों से भी जनहित में यह फैसला निरस्त करने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech