Breaking News

SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow : बाल सृजनात्मक मेले में दिखा बाल कलाकारों का उत्साह, पार्षद प्रियंका वाजपेयी ने किया सम्मानित

  • विद्यालय के निदेशक  डॉ.जेपी मिश्र और प्रबन्धक श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हुआ बाल सृजनात्मक मेले का भव्य आयोजन, कनपान की स्टाल में उमड़ी भीड़, बच्चों ने की खूब मस्ती 

लखनऊ, 13 नवंबर। campussamachar.com, फैजुल्लागंज के एस एस जे डी इण्टर कॉलेज ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) में डॉ.जेपी मिश्र और श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा के मार्गदर्शन ,प्रेरणा से विगत वर्षो की भांति 10 नवंबर 2023 को  बाल सृजनात्मक मेले का आयोजन किया गया।  मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय सभासद प्रियंका बाजपेई ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। पार्षद जी ने बाल सृजनात्मक मेले में भ्रमण कर आर्ट, क्राफ्ट,विज्ञान माडल , मेहदी ,बहुपोशाक परिधान को देखकर  बच्चो द्वारा बनाए गए व्यंजनों को खरीद कर स्वाद लिया और विद्यार्थियों को बहुत शुभकामनाएं दीं  ।

lucknow school news : इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेई, सौरभ,सुधीर जी नगर कायवाह आर एस एस , मेला प्रभारी आयुष पांडेय, अर्चना शर्मा कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस,अनुशासन प्रभारी शिवम तिवारी, व्यवस्थाधिकारी प्रियांशू मिश्र ,शिवानी श्रीवास्तव और सभी शिक्षक साथी , स्थानीय लोग, अभिभावक गण उपस्थित होकर बाल कलाकारों का उत्साह बढ़ाया । विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow)  के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने बाल मेले में पधारे सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और बाल सृजनात्मक मेले का शाम को समापन किया ।

यह भी पढ़ें : एक दीप OPS बहाली के नाम : Atewa ने दीपावली पर्व पर चलाया एक दीप-OPS के नाम, एकजुटता दिखाने राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधु ने किया था आह्वान

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech