Breaking News

Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow : अभिभावकों को लुभाते रहे बाल मेले में लगे बच्चों के स्टाल , गेम्स के लिए जुटी ज्यादा भीड़ और कल 6 नवंबर को होगा समापन

  • प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने आज आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

लखनऊ,  5 नवंबर।  campussamachar.com, श्री योगेश्वर स्कूल इंटर कॉलेज मेहंदी गंज लखनऊ ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में 4 नवमबर से आयोजित तीन दिवसीय बाल मेला के आज दूसरे दिन 5 नवंबर 2023 को उत्सव जैसा माहौल बना रहा उत्साह और खुशी के साथ अपने अपने स्टॉल बेहतर और आकर्षक तरीके से लगाए स्कूल के छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न विभिन्न स्लॉट में मिट्टी की मूर्तियां,  दीपावली की सजावट से संबंधित सामान,  खाने-पीने एवं विभिन्न गेम्स से संबंधित स्टॉल आगंतुकों और विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे । कई बच्चों के अभिभावकों ने भी आज बाल मेले का आनंद लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।

lucknow school news : छात्रों के संवर्धन के लिए विद्यालय Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow,  के शिक्षक शिक्षकों और आंखों द्वारा बड़े पैमाने पर खरीदारी भी की गई । बच्चों के उत्साह एवं उमंग को देखते हुए 6 नवंबर 2023 को भी विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow)   में बाल मेले का आयोजन जारी रहेगा । शाम  4:00 बजे बाल मेले का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा किया जाएगा।

lucknow education news : विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow)  की वरिष्ठ शिक्षा का प्रमिला शुक्ला सहित सभी शिक्षक शिक्षकों द्वारा बाल मेले का सफल बनाने में सहयोग किया गया । विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow)   के प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने आज आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें : Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow : विद्यालय मेँ 3 दिवसीय बाल मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, सबको लुभा रहे बच्चों के स्टाल

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech