Breaking News

bilaspur news : शा क पूर्व मा शाला सेमरताल और शास. प्राथ.शाला नगोई में नवरात्र पर्व पर हुआ कन्या भोज, बच्चियों को गिफ्ट भी मिले

बिलासपुर, 20 अक्तूबर । campussamachar.com,  शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 20 अक्तूबर 2023 को नवरात्र पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया ।  सुरेश कुमार दुबे प्रभारी प्रधान पाठक के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।  सर्व प्रथम देवी स्वरूप बालिकाओ का शिक्षिकाओ ने तीलक लगाकर सम्मानित किया।  नवरात्र पर्व के महत्व को बताते हुए शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि नव दुर्गा की नव रुप है जो नौ दिनो तक अलग अलग रूपो में विराजमान होते हैं।  ये नारी शक्ति की प्रतीक है जब जब नारियो के प्रति अत्याचार हुआ तब तब पापीयो का नाश करने कोई न कोई रूप में प्रकट हुए है।

bilaspur school news : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने आगे बताया कि हमे नारियों का सम्मान करना चाहिए तभी हम सुखी रह सकते है।  इस अवसर पर सभी विद्यार्थीयो को प्रसाद स्वरूप केला,लड्ठू, वितरण कर नवरात्रि की शुभकामनांए दी गई।  प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, क्राति सिंगरौल ने सभी छात्राओ को कापी व प्रसाद वितरण किया।

शास. प्राथ.शाला नगोई ,संकुल बैमा में हुआ भव्य आयोजन 

bilaspur news today : शास. प्राथ.शाला नगोई ,संकुल बैमा में आज 20 अक्तूबर 2023 को नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शाला के बच्चो को कन्या भोजन/सहभोज कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया । साथ ही बच्चो को शाला परिवार के शिक्षकों द्वारा भेट उपहार स्वरूप पेंसिल,रबर, स्केल का भी वितरण किया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला परिवार से श्रीमती रश्मि मिश्रा,  हरि कुमार पांडेय, श्रीमती नीता तिवारी,श्रीमती दुर्गेश नंदिनी तिवारी,श्री श्रवण कुमार निर्मलकर ,और संकुल समन्वयक  राजेश कुमार गुप्ता ,दिलीप कुमार (स्वीपर), मध्यान भोजन स्व सहायता समूह का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ेंbilaspur news : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां … मिड डे मील में बच्चों को खिलाया गया खीर-पूरी,प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने दिये गिफ्ट

school news : कार्यक्रम को सफल बनाने पर शाला के प्रधान पाठक श्री राकेश पाटनवार द्वारा सभी का सादर आभार व्यक्त किया।और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय किया गया। यह जानकारी   राकेश पाटनवार  प्रधान पाठक  ने दी है ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech