बिलासपुर, 20अक्तूबर । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज 20 अक्तूयर 2023 को मध्याहन भोजन योजना के तहत नवरात्रि के पावन पर्व पर बच्चों को खीर पूरी खिलाया गया। और बच्चों को नेल पॉलिश और बिंदी हेयरबेल्ट और चाकलेट और बिस्कुट आदि वितरण किया गया। सभी बच्चों को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। सभी बच्चों ने आनंद के साथ भोजन ग्रहण किया। सभी बच्चों में उत्साह देखा गया।
bilaspur education news : इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा आभार प्रकट किया गया और बच्चों को नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गयी।