Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : कालेज के उर्दू विभाग ने आयोजित किया ” वर्तमान समय में उर्दू ड्रामा ” विषय पर व्याख्यान

लखनऊ , 7 अक्तूबर । campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college lucknow ) में उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेशमा परवीन द्वारा आज 7 अक्तूबर को एक विभागीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रो मो० काजिम जी थे। इस व्याख्यान का शीर्षक ” वर्तमान समय में उर्दू ड्रामा ” था। प्रो काजिम ने अपने व्याख्यान में उर्दू ड्रामा की खूबियों पर चर्चा की। उन्होंने उर्दू ड्रामा को मिश्रित संस्कृति का वाहक बताया , जिसमे सब अपने जीवन की झलक देखते है।

यह भी पढ़ेंLucknow University : बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट में एक से 7  अक्तूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया गया, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वी पी शर्मा रहे मुख्य अतिथि

lucknow news today : ड्रामा में हमारी संस्कृति की झलक मौजूद होती है। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech