बिलासपुर, 29 जुलाई । campussamachar.com, वैसे तो हरिकीर्तन सदैव ठीक होता हैं। लेकिन वृद्ध श्रावण पुरुषोत्तम मास की पहली एकादशी पद्मिनी एकादशी के पावन अवसर पर संकीर्तन से मनुष्य सीधे बैकुंठ धाम का अधिकारी हो जाता हैं। धर्मनिष्ठ, श्रद्धालुओं के उपकार हेतु शुभमविहार निवासी श्रीमती निशा ललित अग्रवाल, श्रीमती मोनिका निलेश अग्रवाल एवं श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल ने जे पी हाईट्स स्थित अपने निवास पर सर्वश्री युगल किशोर प्रभुजी, महात्मा प्रिया प्रभुजी, जीव गोस्वामी प्रभुजी, सर्वग्राही केशव प्रभुजी के अलावा इस्कॉन बिलासपुर की पूरी मंडली के द्वारा भव्य हरि भजन संकीर्तन का भक्तिमय आयोजन करवाया।
bilaspur latest news : आज के हरिकीर्तन में सर्व श्री ललित अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सत्यनारायण पांडेय, मांगेराम अग्रवाल,नरेंद्र गोपाल, प्रमोद अवस्थी, आख़िलानन्द पांडेय, प्रो विनोद अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, हनी अग्रवाल, सविता अग्रवाल, रानी शुक्ला, पिंकी अग्रवाल, पायल लाठ, सुषमा अग्रवाल, श्रेया तोदी, रेशु चौधरी, कुंती अग्रवाल, बीना जायसवाल, मधु गुप्ता, अर्चना पांडेय, दिव्या पटेल सहित बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिकीर्तन के पश्चात नमामि शरण के उदघोष के साथ दीप दान यज्ञ में शामिल हुए।