Breaking News

Bilaspur news : छ्ग खनिज मंडल के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के जन्मदिन पर ग्राम बिटकुली में प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

  •  आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कु. आरती, मनीष,विकास यादव,राधिका,मुस्कान,नेहा,प्रीति,उषा आदि शामिल रहे।

बिलासपुर, 28 जुलाई । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ खनिज मंडल के अध्यक्ष गिरीश देवांगन (Girish Dewangan, President of Chhattisgarh Mineral Board ) के जन्मदिन पर ग्राम बिटकुली में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान साथ ही विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बेलतरा संकल्प सेवा यात्रा के संचालक और समाजसेवी क्रांति साहू के द्वारा आयोजित किया गया।

bilaspur news : विदित हो कि संकल्प क्रांतिसेवा बेलतरा के संस्थापक क्रांति साहू जो कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रियता से कार्यरत हैं उनके द्वारा हमेशा नई पहल की जाती है और समाज के पिछड़े और वंचितों के उत्थान और समस्याओं को दूर करने का समुचित प्रयास किया जाता रहा है इसी कड़ी में पिछले 100 दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शिविरों के द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  : Bilaspur news : आशुतोष तिवारी बने प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला , पदोन्नत होने पर दी गई भावपूर्ण विदाई

bilaspur news today : समाज के फैले कुरीति जैसे कि नशा खोरी के खिलाफ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर निजात कार्यक्रम में लगातार प्रशासन का सहयोग कर रहें है साथ ही जनसमूह को नशा के दुष्प्रभावों को समझाते हुए नशा से दूर रहने की सलाह दी जा रही है इनके द्वारा न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना बल्कि बच्चों को पौधा भेंट किया गया और उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है ।

cg news : इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू, डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अब बरसात में भी बिना रुके जारी है और हजारों के तादाद में लोगों ने लाभ लिया है।  आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कु. आरती, मनीष,विकास यादव,राधिका,मुस्कान,नेहा,प्रीति,उषा आदि शामिल रहे।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech