Breaking News

CG Politics : छत्तीसगढ़ में ”आप” का संगठन बीजेपी-कांग्रेस से ज्यादा मजबूत, हर बूथ पर तैनात हैं हमारे कार्यकर्ता : हरदीप मुंडिया, सहप्रभारी

  • 2 जुलाई को प्रदेश में दिखाएंगे संगठन की ताकत, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह: हरदीप मुंडिया, सहप्रभारी

रायपुर, 06 जून । पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की रैली को लेकर पार्टी की युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। ‘आप’ ने बताया कि चारों सहप्रभारियों को चारों जोन में तैनात किया गया है। जो प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा का दौरा कर कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

aap in chhattisgarh  : हरदीप सिंह मुंडिया ने आज  मंगलवार को कहा, छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी-कांग्रेस से निराश हो गई है। आम आदमी पार्टी की तरफ लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। हमारे साथ बड़े पैमाने पर लोग जुड़ रहे हैं। हम बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने जमीनी स्तर पर जो देखा उससे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।

CG Politics : हरदीप मुंडिया ने कहा, आज के वक्त में बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता तैनात हैं। न सिर्फ कागजों में बल्कि ग्राउंड पर आज हर गांव, हर मोहल्ले में आपको ”आप के सैनिक” मिलेंगे। ”आप” का संगठन बीजेपी और कांग्रेस के संगठन से ज्यादा मजबूत है। छत्तीसगढ़ की जनता अब अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को चाहती है। बीजेपी और कांग्रेस ने लूट खसोट किया, जनता को ठगने का काम किया। आज हर वर्ग भूपेश सरकार से परेशान है।  भूपेश बघेल जी का विकास सिर्फ विज्ञापनों में दिखता है। मुख्यमंत्री पूरे देश में जाकर गौठान, नरवा गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोबर तमाम तरह की योजनाओं की बात करते हैं, वाहवाही करते हैं, लेकिन जब मैं पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचा तो देखा कि पूरा शहर भूपेश बघेल के विज्ञापन से पटा हुआ है। ये भी प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चल रहे हैं। इनकी सरकार सिर्फ पीआर के भरोसे चल रही है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech