Breaking News

World Environment Day : आपस संस्था की सचिव प्रोफेसर अंशु केडिया ने कहा- वर्तमान परिस्थितियों में जलवायु परिवर्तन हो रहा है, पर्यावरण संतुलन बनाएँ

लखनऊ, 5 जून।  विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day )के अवसर पर आज आज 5 जून को आपस संस्था तथा यूपी कोऑपरेटिव बैंक जेएनडीसी ब्रांच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अपने घरों पर पौधों को लगाये  और यह प्रतिज्ञा ली कि हम पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए तत्पर रहेंगे ।

UP News : आपस संस्था की सचिव प्रोफेसर अंशु केडिया ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में जलवायु परिवर्तन हो रहा है , जिसका कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस है और एल नीनो इफेक्ट के कारण यह जलवायु परिवर्तन देखा जा रहा है l कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर डीके अवस्थी ने विस्तार पूर्वक जलवायु परिवर्तन के ऊपर अपना व्याख्यान दिया तथा यूपी कोऑपरेटिव के मैनेजर देवी जी ने अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि यूपी कोऑपरेटिव बैंक हमेशा पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में सहायक रहेगा । इसमें विभिन्न विद्यालयों के तथा बैंकों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । यह जलवायु परिवर्तन निरंतर ग्लोबल वार्मिंग के कारण तथा ओजोन लेयर डिप्लीशन के कारण हो रहा है।

lucknow news : यह जलवायु परिवर्तन पिछले 36 वर्षों के बाद देखा जा रहा है जिस समय अधिक गर्मी पढ़नी चाहिए उस समय तूफान और वर्षा का होना देखा जा रहा है जिससे कि तापमान में अधिक वृद्धि नहीं हो पा रही है इसको एल नीनो इफेक्ट कहते हैं इसमें आपस संस्था की संरक्षिका डॉक्टर अर्चना दीक्षित ने भी अपना व्याख्यान देते हुए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में कौन-कौन सी चीजें सहायक होती हैं उनके बारे में बताते हुए यह कहा कि हमको हर तरह से पर्यावरण को बचाना है।

Spread your story

Check Also

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Design & developed by Orbish Infotech