Breaking News

bilaspur teachers news : अंतिम गुहार विधायक द्वार -शिक्षक फेडरेशन ने बेलतरा MLA रजनीश सिंह से लगाई गुहार, ज्ञापन भी सौंपा

बिलासपुर, 3 जून । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर द्वारा  गत दिवस 2जून 2023 शुक्रवार को अपनी एकसूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रांतीय निर्देशन में चल रहे अनवरत आंदोलन के तहत अंतिम गुहार विधायक जी के द्वार कार्यक्रम के तहत बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जी से गुहार लगाई गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं अपनी मांग के संबंध आवश्यक पहल करने की अपील की गई ।


bilaspur news : आज के ज्ञापन कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बेनर्जी, जिला अध्यक्ष डी एल पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार,जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, जिला सहसचिव अजीत कुजुर, जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, बिल्हा ब्लॉक सलाहकार जशमंत जायसवाल, संगठन से राव, रविशंकर डोंगरे , व्याख्याता साथी परमेश्वर सागर , पांडे एवं महिला प्रकोष्ठ से शहरी सचिव तृप्ति शर्मा एवं संगठन के कर्मठ आम सहायक शिक्षक साथी एवं समग्र शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी। यह जानकारी विकास कायरवार जिला सचिव फेडरेशन बिलासपुर ने दी है ।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

Design & developed by Orbish Infotech