Breaking News

CG education news : कोरबा के माडर्न कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट समर क्लासेज में छात्र बढ़ा रहे अपनी स्किल

कोरबा, 19 मई। campussamachar.com,  माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय (Modern College of Management and Information Technology – [MCMIT], Korba, Chhattisgarh ) में स्किल डेवलपमेंट समर क्लासेस का आयोजन किया गया है। इस समर क्लासेस में कोरबा शहर और आस पास के क्षेत्रों के विद्यार्थी भी सम्मलित हुए है। इस समर क्लासेस में विद्यार्थियों अपनी स्किल डेवलपमेंट हेतु कई क्लासेस कर रहे है। जिसमें ऑफिस मैनेजमेंट, स्पोकन इंग्लिस, प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी, टैली ईआरपी 9 एवं जीएसटी और भी कई क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। इन समर क्लासेस में विशेष रुचि दिखाते हुए विद्यार्थियों ने स्किल डेवलपमेंट के अन्य क्लासेस में अपना नाम दर्ज करवाया। नियमित ग्रेजुएश्न कोर्स एवं स्किल  डेवलपमेंट कोर्स के साथ-साथ इन समर कोर्सेस से विद्यार्थियों की योग्यता का भी विकास हो रहा है।

CG education news : विद्यार्थियों का रूझान स्पोकन इंग्लिस, टैली ईआरपी 9 तथा जीएसटी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी की तरफ ज्यादा है, क्योंकि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं नौकरी के साक्षात्कार में ये महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। स्किील डेवलपमेंट समर क्लासेस के प्रथम दिवस पर माडर्न कॉलेज (Modern College of Management and Information Technology – [MCMIT], Korba, Chhattisgarh ) के प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  कहा कि विद्यार्थी गर्मी के अवकाश का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नही अपितु कुछ ऐसा सीखने में कर रहे है, जो कि भविष्य में उनके कॅरियर को बेहतर बनायेगा।

korba news : टैली ईआरपी 9 एवं जीएसटी की आवश्यकता उन सभी स्थानो पर होती है जहॉं वित्त संबंधी कार्य होते है। आज की मल्टिनेशेनल कम्पनियों के दौर में लगभग सभी के लिए स्पोकन इंग्लिस अनिवार्य हो चुका है। प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले गणित एवं रिजनिग से संबंधीत सवालो को हल कराया जा रहा है। सभी विद्यार्थी संबंधित शिक्षको के द्वारा दिये जा रहे दिशानिर्देशो से अत्यधिक संतुष्ट एवं प्रसन्न है।

korba  today news : स्किल डेवलपमेंट समर क्लासेस में सहायक प्राध्यापक नीरज गांगुली, सद्दाम हुसैन, शिवम सिंह, राकेश कर्ष, एस.मुखर्जी एवं मंजू मानिकपुरी का सहयोग है। सभी विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट समर क्लासेस कोर्स की समयावधि समाप्त होने पर महाविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेगे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech