Breaking News

bahraich news : बहराइच में आदि शंकराचार्य जन्म जयंती मनाई, सनातन संस्कृति को मजबूत करने का लिया संकल्प

  •  मुख्य अतिथि महंत हनुमंत आश्रम नगरोर स्वामी विष्णु देवाचार्य जी ने कहा कि , आदि शंकराचार्य ने वैदिक परंपरा को पुनर जीवित कर धर्म की संरचना की।

बहराइच 26 अप्रैल ।  campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में आज 25april 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अधिवक्ता संघ सभागार में आदि शंकराचार्य जन्म जयंती समारोह श्रद्धा , आस्था एवं सनातन संस्कृति को मजबूत करने के संकल्प के साथ मनाया गया।

अधिवक्ताओं ने आदि शंकराचार्य को सनातन संस्कृति का अग्रदूत बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदि शंकराचार्य के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक पुष्प अर्चन से हुआ।

bahraich news in hindi : आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महंत हनुमंत आश्रम नगरोर स्वामी विष्णु देवाचार्य जी ने कहा कि , आदि शंकराचार्य ने वैदिक परंपरा को पुनर जीवित कर धर्म की संरचना की। स्वामी जी ने कहा कि , शंकराचार्य ने भारतवंश को एक सूत्र में पिरोने के लिए उत्तर में बद्रिकाश्रम दक्षिण में रामेश्वरम पूर्व में जगन्नाथ पुरी व पश्चिम में द्वारिका धाम चार धर्मपीठो को स्थापना की तबसे लेकर अबतक ये चारों पीठ धार्मिक मेखला का काम कर रहे हैं।


up news in hindi : उन्होंने कहा कि आदि गुरु के त्याग और साधना का ही प्रभाव है कि, यह परंपरा आज भी चली आ रही है इन पीठों ने देश विदेशके आध्यात्मिक आस्था श्रद्धा और निष्ठा को जीवित रखने में बड़ा योगदान दिया है। मालवीय मिशन संरक्षक बाबू मैथलीशरण एडवोकेट ने आदि शंकराचार्य को सनातन संस्कृति का अग्रदूत बताते हुए आवाहन किया कि शकराचार्य जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम भारत को विश्व गुरु के पद पर आसीन कर सकते हैं।

#आदि शंकराचार्य जन्म जयंती : कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने शंकराचार्य को सनातन संस्कृति का ध्वजावाहक बताते हुए उपस्थित लोगों से आवाहन किया कि वे हिन्दू संस्कृति की मजबूती के लिए सामाजिक समरसता का भाव आत्मसात कर समाज के नवनिर्माण में प्रभावी भूमिका अदा करें ताकि राष्ट्र को परम वैभव तक पहुचाया जा सके।

#आदि शंकराचार्य जन्म जयंती : स्थाई लोक अदालत के कार्यकारी चेयरमैन अनिल त्रिपाठी ने आदि शंकराचार्य के व्यक्तित्व एवं कृत्यों को समाज के लिए महत्वपूर्ण एवं बहुउपयोगी बताते हुए सनातन समाज को और अधिक स्थाई , स्थिर करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने सनातन समाज की मजबूती व स्थायित्व के लिए हर संभव सहयोग व समन्वय की बात कही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सम्भु दयाल बाजपेयी ने किया।

bahraich, news today : आयोजित संगोष्ठी को वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष सूबेदार मिश्र , जनपद अधिवक्ता संघ पूर्व उपाध्यक्ष सतीश सिंह , पूर्व उपाध्यक्ष बिजेंद्र मिश्र , मिशन उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी , आनंद सिंह सेंगर , डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव ने भी संबोधित कर आदि शंकराचार्य के विचारों को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाने का आवाहन किया।

bahraich, news : आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख रूप से समाजसेवी जय कृष्ण मौर्य , शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय , समाजसेवी रमेश मिश्र , राधेश्याम त्रिपाठी , सुशील श्रीवास्तव , लल्लन वर्मा , प्रेम नाथ तिवारी , युवा समाजसेवी उत्कर्ष श्रीवास्तव , समाजसेवी राजन सिंह , राधिका तिवारी एडवोकेट सहित सैंकड़ो अधिवक्ता , समाजसेवी उपस्थित रहे। महामना मालवीय मिशन की ओर से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले अधिवक्ता व समाजसेवियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया। संचालन महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech