- शुभमविहार मानस मंडली द्वारा मनोज व सुषमा अग्रवाल के आवास जे पी हाईट्स, शुभमविहार में साप्ताहिक सुंदरकांड के 40वे आध्यात्मिक पाठन किया गया।
- 41वे सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन जे पी हाईट्स, शुभमविहार में बुधवार दिनांक 26 अप्रेल 2023 को शाम 4 बजे किया जाएगा।
बिलासपुर, 24 अप्रैल । campussamachar.com, शुभमविहार मानस मंडली द्वारा मनोज व सुषमा अग्रवाल के आवास जे पी हाईट्स, शुभमविहार में साप्ताहिक सुंदरकांड के 40वे आध्यात्मिक पाठन किया गया। आयोजन में जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, प्रो आर के पांडेय, मनोज राजपूत, एम एल बरसैया, सत्यनारायण पांडेय, नरेंद्र गोपाल, छगनलाल यादव, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, द्रोपदी राठौर, निशा अग्रवाल, नेहा राजपूत, नीता अग्रवाल, अर्चना पांडेय, रश्मि अग्रवाल, रानी शुक्ला, पिंकी अग्रवाल, भावना ठाकुर, मधु गुप्ता, अदिति श्रीवास्तव, करिश्मा सिसोदिया, दक्षा पटेल, इंदुबाला पांडेय, दिव्या कांट्रेक्टर, सरिता पांडेय सहित बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ तथा भजनों में मंत्र मुग्ध हुए।
bilaspur news : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी व जे पी हाईट्स विकास समिति के सचिव संजय राजपूत एवं नेहा राजपूत के प्रणय प्रसंग की वर्षगांठ पर संगीतमय 41वे सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन जे पी हाईट्स, शुभमविहार में बुधवार दिनांक 26 अप्रेल 2023 को शाम 4 बजे किया जाएगां।