गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 21 फरवरी . जिला मुख्यालय पेंड्रा में योगा वेलनेस सेंटर के लिए योग सहायक के संविदा पद पर अनारक्षित वर्ग में 1 पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। संविदा वेतन आठ हजार रुपए प्रतिमाह देय होगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से निःशक्त नहीं होना चाहिए। आवेदन के साथ रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
jobs in chhattisgarh : आवेदक को वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ 15 मार्च 2023 को शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, शासकीय आयुर्वेद औषधालय गौरेला, गोरखपुर (रेलवे फाटक के पास) में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण कार्यालयीन समय में जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
Tags #bilaspureducationnews #campussamachar #jobschhat tisgarh #privavetjobs Bilaspur latest news campus news campussamachar.com cgnews chhattisgarh education news Chhattisgarh Government jobs in chhattisgarh world yoga day
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा