Breaking News

Republic Day 2023 : बिलासपुर में जे पी हाईट्स के गार्डन में ध्वजारोहण तथा सरस्वती पूजन के पश्चात प्रतिभाशाली व्यक्तित्व द्वारा विविध प्रतिभा का प्रदर्शन, आप भी आएं

बिलासपुर।  जे पी हाईट्स bilaspur बिलासपुर में कल गणतन्त्र समारोह उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा।  यहाँ की समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मानित निवासियों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि 74वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर में  दिनांक 26/01/2023 दिन गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे जे पी हाईट्स के गार्डन में ध्वजारोहण तथा सरस्वती पूजन के पश्चात जे पी हाईट्स के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व द्वारा विविध प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रत्येक देशभक्त, जागरूक व धर्मनिष्ठ नागरिक सादर आमंत्रित हैं। अतः आपसे निवेदन हैं कि अपना अमूल्य समय निकाल कर समय पर सपरिवार उपस्थित रहने की कृपा करें। यह जानकारी ललित अग्रवाल, अध्यक्ष ,  संजय राजपूत, सचिव मोहन अग्रवाल,  कोषाध्यक्ष , संतोष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक ने दी है।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech