बिलासपुर. bilaspur teachers news : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के सफल संचालन और 2026 तक की कार्य योजना को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के तहत FLN 4दिवसीय प्रशिक्षण जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा अंग्रेजी माध्यम में विकासखंड स्तरीय (बिल्हा ग्रामीण) दिया गया जिसमें 44 संकुल के 88 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया .
campus news : इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा अध्यक्षता श्री देवी चंद्राकर बीआरसी बिल्हा रहे मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती सुनीता ध्रुव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेने के पश्चात आप सभी अपने संकुल के मास्टर ट्रेनर है यहां पर बताए गए हर बात को उन शिक्षकों को बताना है ताकि वह प्रत्येक बच्चों के साथ FLN. प्राप्ति के लिए कार्य कर सकें उद्बोधन भी कड़ी में श्री चंद्राकर जी ने भी संबोधित किया इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भाषा समझ के साथ सुनना और प्रतिक्रिया देना स्वयं को मौखिक रूप से अभिव्यक्त करना प्रवाह पूर्ण ढंग से और गहरी समझ के साथ पढ़ना किसी विषय पर तीन चार वाक्य में अपने शब्दों में लिखना गणित संख्याओं का गणितीय संक्रिया ओं की समझ बनाना व इनसे संबंधित व्यावहारिक सवालों को हल कर पाना गणित अवधारणाओं जैसे आकृति पैटर्न आंकड़ों का उपयोग माप आदि को समझना एवं इससे संबंधित सरल सवालों को हल कर पाना गणितीय सोच व कौशल तर्क करना समानीकरण समस्या समाधान सनिंकटन अनुमान लगाना गति संप्रेषण का विकास कर पाना दैनिक जीवन में तार्किक चिंतन गणितीय अवधारणा व कौशलों का प्रयोग करना और सरल अंगना में शिक्षा की जानकारी मास्टर ट्रेनर पी पी शुक्ला मोजय शंकर पटेल के के साहू ने दिया इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थी, राकेश शुक्ला शैक्षिक समन्वयक दगौरी साधराम मरकाम पुनीराम साहू हजारीलाल कौशिक मंच का संचालन केशव कुमार वर्मा शैक्षिक समन्वयक प्रशिक्षण प्रभारी ने और आभार प्रदर्शन शशीकांत कौशिक ने किया