Breaking News

bilaspur teachers news : निपुण भारत मिशन FLN अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला मस्तूरी ब्लाक के संकुल केंद्र सीपत में पूर्व मा शा नवाडीह में सम्पन्न

जोन स्तरीय प्रशिक्षण में संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामप्रसाद साहू, रामबाबू कर्ष शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे|

बिलासपुर. bilaspur teachers news  :  जोन स्तरीय FLN प्रशिक्षण सह कार्यशाला द्वितीय दिवस⌛⌛राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल संचालन और 2026 तक कि कार्ययोजना को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन FLN अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला मिशन समग्र शिक्षा बिलासपुर के निर्देशानुसार विकास खंड मस्तूरी के अंतर्गत संकुल केंद्र सीपत में जोन स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन पूर्व मा शा नवाडीह में रखा गया|

campus news : द्वितीय दिवस सरस्वती माता के छायाचित्रों पर पूजन वंदन और राजकीय गीत से प्रशिक्षण का प्रथम दिवस प्रारम्भ हुआ|प्रशिक्षण में संकुल केंद्र कन्या सीपत, बालक सीपत, पोड़ी, गुड़ी ,जांजी के कक्षा पहली से तीसरी पढ़ाने वाले 42 शिक्षको को मास्टर ट्रेनर गजराज क्षत्री, राजेन्द्र मिरी, सरोज गुप्ता, राजेन्द देवांगन, कैलाश जायसवाल,पुरुषोत्तम बिंझवार,विद्या सोनी,सुनीता गोयल, मनीराम बघेल के द्वारा निपुण भारत एवं लक्ष्य,स्पोर्ट फार डेवलोपमेन्ट, पाठ्य पुस्तक उपयोग एवम गतिविधि,चर्चा रखा गया|भोजनावकाश पश्चात FLN रणनीति,कविता अभ्यास गतिविधि,एवम स्थानीय बोली के बारे में एक दूसरे प्रशिक्षार्थी से संवाद किया गया|आगामी तृतीय दिवस हेतु टी एल एम निर्माण गतिविधि शिक्षण प्रदर्शनी के बारे में जानकारी तैयार करके प्रस्तुतिकरण हेतु नामित किया गया|कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रगान के साथ द्वितीय दिवस प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया|जोन स्तरीय प्रशिक्षण में संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामप्रसाद साहू, रामबाबू कर्ष शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे|

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech