बिलासपुर. Bilaspur education news : जिला शिक्षा अधिकारी, पदोंन्नाति समिति एवं बिलासपुर जिले के नवनियुक्त प्रधान पाठक सम्मान समारोह को सफल बनाने मे उपस्थित आगुंतको जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतअध्यक्ष मनीष मिश्रा ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा विजय टांडे , विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री अश्वनी भारद्वाज जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर श्री एल एस जोगी जी, भाड़ी प्राचार्य श्री जितेंद्र खोपरागड़े जी एव, फेडरेशन प्रांतीय टीम से कार्यकारी अध्यक्ष कौशल अवस्थी जी , प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी , प्रांतीय महासचिव अश्वनी कूर्रे , प्रांतीय प्रवक्ता आलोक त्रिवेदी , प्रांतीय संयुक्त सचिव राजेंद्र नवरंग , प्रांतीय संयुक्त सचिव बुधनी अजय भगत, सारंगढ़ महिला प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष भारत माता खटकर , ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़ सरोजनी साहू , जिला टीम, ब्लॉक टीम एवं बिलासपुर जिले के समस्त नवनियुक्त प्रधान पाठक गण एवं सहायक शिक्षक साथियो को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर की पूरी टीम की ओर से सादर आभार एवं धन्यवाद प्रदान करते हैं . आप सभी को सम्मानित कर हमारी पूरी जिला टीम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है.
Bilaspur news : आप सभी का सहयोग और विश्वाश हमारे जिला टीम पर सदा बना रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग के लिए हमारे जिले से प्रांतीय टीम के साथी श्री रंजीत बनर्जी जी (दादा), अश्वनी कूर्रे जी एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण श्री संजय कौशिक जी, अशोक कूर्रे जी, श्री प्रमोद कीर्ति, श्री मोहन मरावी जी, एवं संघ के कर्मठ जुझारी कार्यकर्ता राजकुमार कोरी जी, दीपक चौधरी जी, अमित महार , मनोज कुमार कौशिक , पटले जी, पूरेन्द्र बरगाह जी, जगमोहन कोशले जी, अनिल मानिकपुरी जी, धर्मेंद्र वर्मा , भरत मानिकपूरी, श्री दुर्गा पटेल, दुवास मरावी जी आप सभी को आयोजक टीम की ओर से जिला कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूरी जिला टीम का पूर्ण सहयोग किया. बिलासपुर जिले की पूरी टीम की ओर से सभी को सादर धन्यवाद दिया ।