बिलासपुर . Bilaspur religous news : गीता जयंती के अवसर पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक शुभमविहार में धर्मनिष्ठ, उच्चशिक्षित, दानशील, सहज सुलभ पंडित बी के पांडेय के निवास पर शुभमविहार के शान्तिप्रिय, धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने साप्ताहिक सुंदरकांड के सामुहिक पाठ माला का आगाज किया। आज के आयोजन में सत्यनारायण पांडेय, आर पी मिश्रा, ललित अग्रवाल , श्री ईश्वर तिवारी, विनोद अवस्थी, अखिलानन्द पांडेय, राजेश शुक्ला, सुरेश तिवारी, हृदयानंद पांडेय, अक्षय सिंह, अनिल तिवारी, संतोष तिवारी, श्रद्धानंद पांडेय, भूपेंद्र यादव, आकाश शर्मा, सुरेंद्र दुबे, श्री राजमोहन मिश्रा, तोप सिंह तोमर, ईश्वर पलेरियाश्रीमती सत्या पाण्डेय, इंदुबाला पांडेय, निशा अग्रवाल, दीप्ति अवस्थी, मीना पांडेय, अशु अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला भक्तगण उपस्थित थे ।
bilaspur news : अखिलानन्द पांडेय ने बताया कि साप्ताहिक सुंदरकांड पाठ के रूप धर्मजागरण की यह अलख निरंतर जारी रहेगी। आदरणीय पंडित जी अनिल तिवारी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पूरे भक्तिभाव से पूजा संपन्न कराकर प्रसाद का वितरण करवाया गया।
अखिलानन्द पांडेय
अध्यक्ष
शुभमविहार कल्याण समिति