बिलासपुर ॰ शनिवार को गुरु पर्व के पावन पर्व पर गुरु घासीदास के जयंती के पूर्व होरी लाल दिवाकर जी के पूरे टीम के द्वारा देवी नगर स्थित सीके महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के निवास स्थान पर चौका मंगल पूजा पूरे परिवार के साथ शामिल होकर चौका मंगल आरती पूजा का आनंद में पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और बाबा जी का आशीर्वाद लेकर और प्रसाद लेकर पूरे परिवार अपने अपने घर को सकुशल वापस और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
श्रीमती मीना महिलांगें के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया गुरु घासीदास बाबा की जय कार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जय सतनाम जय सतनाम जय जोहार । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को खूब आनंद आया। सभी ने खुशी जताई।