लखनऊ . campus news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी एम0एल0सी0 की अध्यक्षता में 17 नवंबर, 2022 को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) में प्रातः 11:00 बजे से विशाल धरना सम्पन्न हुआ। धरने का संचालन महामंत्री इंद्रासन सिंह ने किया।
धरने के समापन अवसर पर प्रभारी शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ( Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj) राम चेत ने धरना स्थल पर आकर मुख्यमंत्री ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) एवं शिक्षा निदेशक माध्यमिक को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किये। ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात प्रभारी शिक्षा निदेशक ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) को भेजने तथा शिक्षा निदेशक माध्यमिक को प्रेषित ज्ञापन की समस्याओं – नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों के खातों को अपडेट किए जाने के लिए आवश्यक राज्यांश एवं देय ब्याज की धनराशि, अवशेष भुगतान के लिए वांछित धनराशि, बोर्ड परीक्षाओं के बकाया पारिश्रमिक भुगतान के लिए वांछित धनराशि तथा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान आदि के संबंध में निदेशक स्तर से प्रभावी कार्यवाही के जाने के लिए आश्वस्त किया।
धरने में प्रमुख रूप से जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी, सुभाष चंद्र शर्मा पूर्व एमएलसी एवं कोषाध्यक्ष, डा0 प्रमोद कुमार मिश्र पूर्व एमएलसी, उपाध्यक्षगण- महेश चंद शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय, ठाकुर प्रसाद यादव, धर्म वीर सिंह, प्रदेशीय मंत्री गण-प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र हेमराज सिंह नरेंद्र कुमार वर्मा, रेखा शर्मा सहित राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, सभी जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ भारी संख्या में शिक्षक और शिक्षिका सम्मिलित हुए।
lucknow teachers politics : लखनऊ जनपद से प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, मंडलीय अध्यक्ष तुलसीराम मिश्र के अलावा जिलामंत्री महेश चंद्र, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष आलोक पाठक एवं आर0पी0 सिंह, संयुक्त मंत्री रजनेश कुमार शुक्ल, मनोज कुमार, रवि प्रकाश सिंह,सैय्यद हुसैन मोहम्मद रिजवी,उपेन्द्र कुमार मिश्र, साधौ सिंह, सुनील कुमार मिश्र आदि प्रमुख रूप से धरने में सम्मिलित हुए। lucknow education news