Breaking News

मध्यप्रदेश : माशिमं की हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2021 घोषित

Result

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE)ने दसवंी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली भांजियों और प्रिय भांजों को बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेग्यूलर परीक्षाओं में व्यावधान आया। मुझे चिंता थी कि आपका साल खराब न हो। इसलिए यह तय किया कि बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरा है, उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरे आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आप आगे प्रगति करते रहें, लगातार आगे बढ़ें, भगवान के चरणों में यही मेरी प्रार्थना है। मुख्यमंत्री चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी वर्ष 2021 के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों के लिए आपने संदेश में यह बात कही।

और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए खुला है विकल्प
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, जो विद्यार्थी यह चाहते हैं कि और बेहतर परीक्षा परिणाम लाएं, उनके लिए विकल्प खुला है। एक सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 के बीच परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। विद्यार्थी अपनी तैयारी करें, ऑनलाइन फार्म भरें।

ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है, पर स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं। लेकिन कई दिनों से स्कूल नहीं खुले। ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं हो सकती। आखिर विद्यालय विद्यालय होते हैं। इसलिए महाविद्यालय, विद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया हम प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया तय की जा रही है।

Image by Gerd Altmann from Pixabay

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech