Pandriya. 16 जून को पूरे छत्तीसगढ़ में नये शैक्षणिक सत्र को विद्यालय प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया है। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेऊर में विद्यालय प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष आजूराम कृषे, एवं प्रभारी प्राचार्य बांमदेव राज, ने इस गरिमामय प्रवेशोत्सव में मां सरस्वती की पुजा कर नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को गुलाल लगाकर मीठा खिलाकर उन्होंने अभिनंदन किया एवं उन्हें पूस्तक वितरण किया साथ ही बच्चों को अपने आशीर्वचनों से उनका उत्साहवर्धन किया और मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का संदेश वाचन किया गया। अवसर को यादगार बनाने के लिए शिक्षक राजेश ठाकुर, ओमकार नेताम, अंजना किस्पोट्टा, एवं सरपंच महादेव सोनी और ग्रामीण के लोग उपस्थित रहे।
Tags Bilaspur CG news campus samachar cg education news cgnews
Check Also
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?