Swami Vivekananda Jayanti 2025 : बहराइच के गायत्री चेतना केंद्र में विचार गोष्ठी आयोजित , समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन का लिया गया संकल्प

  • गोष्ठी में प्रमुख रूप से गौ सेवक शिव पूजन वर्मा, जगदीश मिश्र,शिल्पी कनौजिया, नीलम चौधरी, मीना श्रीवास्तव,शिक्षक राजेश मिश्र, बसंत लाल अग्रवाल, अंकिता पटवा आदि उपस्थित रहे। युग प्रज्ञा गीत कान्ति मिश्रा ने प्रस्तुत किया।
  • कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य पूनम पाठक ने किया,  धन्यवाद ज्ञापन समाज सेवी प्रेम चंद्र श्रीवास्तव ने किया .

  बहराइच , 12 जनवरी, campussamachar.com, स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती के अवसर पर आज गायत्री चेतना केंद्र (महादेवा तालाब) गायत्रीपुरम प्रांगण में विचार गोष्ठी  का आयोजन कर सनातन समाज में व्याप्त कुरीतियों व नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प लिया गया इस हेतु जन जागरण अभियान चलाये जाने की कार्य योजना भी बनाई गई।

गायत्री चेतना केंद्र में आयोजित विचार गोष्ठी  को संबोधित करते हुए चेतना केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य आरoपीo एनo श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद को व्यक्ति नही विचारधारा बताते हुए उन्हें सनातन समाज का युग प्रवर्तक बताया और स्वामी जी के पद चिन्हों पर चल कर सनातन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का आवाहन किया।

महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशा को समाज का दुश्मन बताते हुए अवैध नशा कारोबार उपभोग, उत्पादन व विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामाजिक चेतना अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की और स्वामी विवेकानंद को महामानव बताया । महामंत्री मनीष कुमार गोंड़ ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं  का आदर्श बताते हुए स्वामी जी के विचारों पर चल कर समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में प्रभावी भूमिका तय करने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य पूनम पाठक ने किया धन्यवाद ज्ञापन समाज सेवी प्रेम चंद्र श्रीवास्तव ने किया .

Bahraich Latest News, : कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतना केंद्र उपाध्यक्ष गायत्री परिजन राधेश्याम श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से गौ सेवक शिव पूजन वर्मा, जगदीश मिश्र,शिल्पी कनौजिया, नीलम चौधरी, मीना श्रीवास्तव,शिक्षक राजेश मिश्र, बसंत लाल अग्रवाल, अंकिता पटवा आदि उपस्थित रहे। युग प्रज्ञा गीत कान्ति मिश्रा ने प्रस्तुत किया।समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामाजिक कुरूतियों को दूर करने व नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया।

Spread your story

Check Also

Swami Vivekananda Jayanti 2025 : युवा संदेश रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता एवं युवा संवाद रैली कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Swami Vivekananda Jayanti 2025 : युवा संदेश रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता एवं युवा संवाद रैली कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech