लखनऊ , 30 दिसम्बर , campussamachar.com, बालागंज स्थित किड्स फन स्टेशन प्ले स्कूल ने अपना विंटर कार्नीवाल बड़े ही धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के रूप में प्रसिद्ध व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी ने शिरकत की. विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवक संतोष प्रकाश रहे. कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
चीफ गेस्ट अलंकार रस्तोगी ने अपने उदबोधन में बच्चों के पूर्ण विकास में प्ले स्कूल कि महिमा के बारे में बात की. विशेष अतिथि समाज सेवक संतोष प्रकाश रहे. कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्कूल की प्रिंसिपल सबा जी ने अभिभावकों और शिक्षकों की सहभागिता कों सराहा. .